Advertisement
बांका : मुख्य सड़क पर फिर चला प्रशासन का डंडा, दुकान छोड़ भागे दुकानदार
बांका : शहर के मुख्य सड़क किनारे स्थित फुटपाथ दुकानदारों पर एक बार फिर सोमवार को जिला प्रशासन का डंडा चला. प्रशासन ने जेल गेट के समीप के आंबेडकर चौक, गांधी चौक व शिवजी चौक तक सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से संचालित हो रहे सब्जी व फल आदि के दर्जनों दुकानों को पुलिस […]
बांका : शहर के मुख्य सड़क किनारे स्थित फुटपाथ दुकानदारों पर एक बार फिर सोमवार को जिला प्रशासन का डंडा चला. प्रशासन ने जेल गेट के समीप के आंबेडकर चौक, गांधी चौक व शिवजी चौक तक सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से संचालित हो रहे सब्जी व फल आदि के दर्जनों दुकानों को पुलिस की मदद से हटाया गया एवं मौजूद पुलिस कर्मी ने दुकानों के सामान को सड़क पर तितर-बितर कर दिया.
एसडीओ मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान दुकानदारों को सख्त अल्टीमेटम देते हुये पूर्व से निर्धारित न्यू सब्जी मंडी में दुकान लगाने की बात कही. साथ ही दुकानदारों को जमुआजोर के समीप बने पार्किंग स्थल पर अपनी वाहन लगाने का भी निर्देश दिया गया. ताकि सड़क पर रोजाना लगने वाली जाम से निजात मिल सके. उधर प्रशासन के इस कार्रवाई से फुटपाथ पर के दुकानदारों में हड़कंप का माहौल देखा गया.
कार्रवाई के दौरान कई फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए. बताते चलें कि शहर के मुख्य रोड में पूर्व में भी कई बार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर सभी दुकानें सज जाती हैं. खासकर सुबह व शाम वाहनों की आवाजाही में घोर परेशानी होती है. हालांकि इस बार पुन: जिला प्रशासन ने मुख्य सड़क किनारे के सभी दुकान को हटाने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement