पीड़िता ने पति सहित ससुराल पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
ससुराल वालों ने महिला के शरीर पर डाला केरोसिन
पीड़िता ने पति सहित ससुराल पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी बांका : सदर थाना क्षेत्र के बलियामहरा गांव की राजकुमारी देवी ने महिला थाना में आवेदन देकर अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि […]
बांका : सदर थाना क्षेत्र के बलियामहरा गांव की राजकुमारी देवी ने महिला थाना में आवेदन देकर अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि करीब तीन साल पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बलियामहरा गांव निवासी पप्पु यादव के साथ मेरी शादी हुई. शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा. इसके बाद पति पप्पु यादव, सुलरबी देवी, दिनेश यादव, रीना देवी, राजू यादव, छब्बू यादव व मंटू यादव ने मिलकर बराबर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने लगा. मैंने अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी.
इसको लेकर कई बार दोनों पक्ष के बीच समझौता भी हुआ. लेकिन कुछ माह बाद फिर सभी लोगों ने मिलकर मारपीट करते हुए जान मारने के नियत से शरीर पर केरोसिन छिड़क दिया. मैं किसी तरह जान बचाकर मायके भागी और घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी. उधर महिला थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर सभी व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement