बांका/बौंसी : छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार युवक बांका कोर्ट ले जाने के क्रम में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. घटना मंगलवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रतनसार जंगल में आदिवासी महिला से सोमवार की दोपहर रांगा गांव के महेश्वर यादव के पुत्र रामानंद यादव ने छेड़छाड़ किया था. महिला द्वारा शोर करने के बाद ग्रामीणों द्वारा युवक की जमकर पिटाई की गयी थी. बाद में ग्रामीणों ने युवक को बौंसी थाने को सुपुर्द कर दिया गया था. बौंसी थाना से कमान कटने के बाद चौकीदार मनोज यादव, सुधीर तांती और अरविंद पासवान आरोपी युवक को हथकड़ी पहना कर ऑटो से बांका ले जाया गया.
बांका ऑटो स्टैंड पर उतरने के बाद चौकीदार के द्वारा ऑटो चालक को किराया दिया जाने लगा. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर गिरफ्तार युवक ने तेजी से चौकीदार का हाथ झटक दिया और महेंद्र टॉकीज होते हुये चांदन नदी की ओर भाग गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के हाथ में लगे हथकड़ी और रस्सी लेकर फरार हो गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस घटना की सारी जिम्मेदारी तीनों चौकीदार की है. आरोपित युवक को ले जाने के लिए उक्त तीनों चौकीदार की कमान काटी गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस के द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस के द्वारा युवक की कथित प्रेमिका को आमगाछी से लाकर उनसे भी पूछताछ कर रही है. उधर बौंसी थाना के चौकीदार अरविंद पासवान के बयान पर बांका थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चौकीदार मनोज यादव व सुधीर तांती गवाह बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में तीनों चौकीदार के विरूद्ध एसपी को लिखित पत्र दिया जायेगा. वहीं इस मामले में एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया है कि इस मामले को लेकर बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चौकीदार की भूमिका की जांच की जायेगी. अगर चौकीदार की थोड़ी सी भी लापरवाही उजागर हुई तो विभागीय कार्यवाई की जायेगी. इसके लिए जांच टीम गठित कर दी गयी है.