बांका. विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग समुखिया मोड़ के समीप बने चेक पोस्ट पर पुलिस पदाधिकारी ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को नोट के बंडल के साथ पकड़ा. इसके बाद पदाधिकारी ने रुपये का बंडल सहित व्यक्ति को सदर थाना लाया. जहां पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार साव, घर बांका विजयनगर बताया. उक्त व्यक्ति ने पुलिस पदाधिकारी को बताया कि मैं सब्जी कारोबारी हूं. सब्जी लाने के लिए पैसे को लेकर भागलपुर मंडी जा रहा था. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने रुपये की गिनती की तो 1 लाख 40 हजार रुपये कैश था. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि थाना में सनहा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गयी है, जबकि बरामद रुपये को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस अभियान में मजिस्ट्रेट संजय कुमार, एसआइ शिवनारायण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

