32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar: भागलपुर के 54 ईंट भट्ठे हो सकते हैं सील, संचालकों पर दर्ज होगा केस, विवादित भट्ठों की सूची देखें

भागलपुर के 54 ईंट भट्ठा संचालकों की मुसीबत बढ़ गयी है.इनके भट्ठों को प्रशासन जब्त कर सकती है. शुल्क का भुगतान नहीं करने वाले भट्ठों को चिन्हित किया गया है. दो दिनों की मोहलत दी गयी है जिसके बाद केस भी दर्ज होगा.

Bihar News: भागलपुर जिले के 54 ईंट भट्ठेदारों की मुसीबत बढ़ सकती है. ्भट्ठेदारों को दो दिन की मोहलत प्रशासन की ओर से दी गयी है. ये वो भट्ठेदार हैं जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के शुल्क का भुगतान खान एवं भूतत्व विभाग को नहीं किया है. ऐसे ईंट भट्ठेदारों को दो दिनों में शुल्क भुगतान करने का मोहलत दी है और भुगतान कराने की जिम्मेदारी संबंधित सीओ को सौंपी गयी है. डीएम ने निर्देश दिया है कि अनुपालन में लापरवाही व शिथिलता की स्थिति में संबंधित ईंट भट्टा को जब्त करते हुए संबंधित प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज करने की भी कार्रवाई करें.

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दिए निर्देश

सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला खनन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये. इससे पहले जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने यह जानकारी दी कि 54 ईंट भट्ठा संचालकों ने इस वर्ष का शुल्क जमा नहीं किया है. अब उन भट्ठा संचालकों को पहले मोहलत दी गयी है और उसके बाद सीधी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घर के अंदर छिपकर बैठे थे अपराधी, हालत गंभीर
शुल्क का भुगतान नहीं करनेवाले ईंट भट्ठे

  • सन ब्रिक्स

  • खेतान ब्रिक्स

  • नेशनल ब्रिक्स

  • सीबीआइ ब्रिक्स

  • मारूति ब्रिक्स

  • एसीसी ब्रिक्स

  • माता गुदरी ब्रिक्स

  • पिंकी ब्रिक्स

  • मा सरस्वती

  • एएसएफ ब्रिक्स

  • एसटीएस ब्रिक्स

  • मा दुर्गा

  • बम बासुकी

  • श्री गणपति

  • बासुकिनाथ

  • जीएसबी ब्रिक्स

  • केबीबी ब्रिक्स

  • सर्वमंगल

  • शिवशंकर

  • एएए ब्रिक्स

  • एसआइवी ब्रिक्स

  • एसएसबी ब्रिक्स

  • एसएमपी ब्रिक्स

  • आरकेएस ब्रिक्स

  • शुभम ब्रिक्स

  • एसआरबी ब्रिक्स

  • शिव इंटर

  • कनक ब्रिक्स

  • डीपीआइ ब्रिक्स

  • विमला ब्रिक्स

  • मा तेलडीहा

  • एसकेबी ब्रिक्स

  • एसटीआर ब्रिक्स

  • एएसके ब्रिक्स

  • एडीएस ब्रिक्स

  • अंबा ब्रिक्स

  • जेटीडी ब्रिक्स

  • चौधरी

  • सिंह ब्रिक्स

  • आरएएन ब्रिक्स

  • एसएचओआर ब्रिक्स

  • आर एंड आर ब्रिक्स

  • शेर ब्रिक्स

  • शेर टू ब्रिक्स

  • एसपीसी ब्रिक्स

  • प्रभा ब्रिक्स

  • पीएजी ब्रिक्स

  • डीएलएस ब्रिक्स

  • हिंद ब्रिक्स

  • हीरो ब्रिक्स

  • मा दुर्गा

  • बंधु ब्रिक्स

  • जेएमए ब्रिक्स

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें