रफीगंज थाना क्षेत्र के कपूर बिगहा गांव के बधार के पास हुई घटना प्रतिनिधि, रफीगंज रफीगंज थाना क्षेत्र के कपूर बिगहा गांव के बधार में करेंट की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामपुकार यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. मृतक के छोटे भाई निरंजन कुमार ने बताया कि उसका भाई सुबह में शौच करने के लिए गांव से बधार की ओर निकला था. जहां वह पूर्व से टूटकर गिरे तार की चपेट में आकर झुलस गया. कुछ लोगों की जब नजर पड़ी तो शोर मचाकर आवाज दी. घर के सदस्य व ग्रामीण उसे आनन-फानन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पता चला है कि वह मजदूरी करता था और अपने परिवार का भरण -पोषण करता था.उसकी मौत से पत्नी प्रीति कुमारी और दो छोटे- छोटे बच्चे बेसहारा हो गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना रफीगंज थाना को दी,जिसके बाद पुलिस पहुंची और आगे की प्रक्रिया पूरी करायी. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जुबेर अंसारी के बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाया जायेगा. अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने पर सरकारी मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

