13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रबी प्रशिक्षण में किसानों की कम उपस्थिति पर विभाग ने पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

10 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित थी रबी प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी

10 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित थी रबी प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी

दाउदनगर. 10 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय दाउदनगर में आयोजित रबी प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी में किसानों की कम उपस्थिति पर कृषि विभाग ने कार्रवाई की है. सूत्रों से पता चला है कि जिला कृषि पदाधिकारी एवं परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक महिमा कुमारी, अतुल कुमार सिंह और विवेक राज से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यक्रम के फोटोग्राफ, मीडिया रिपोर्ट व जनप्रतिनिधियों के विवरण के अनुसार उक्त कार्यक्रम में केवल 50-60 किसान उपस्थित थे, जबकि आत्मा कार्यालय औरंगाबाद द्वारा निर्देश दिया गया था कि संबंधित कर्मी कार्यक्रम में 300 किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. कार्यक्रम में 300 किसानों के लिए अल्पाहार, पेन, पैड, फोल्डर, पंपलेट, हैंडबिल, टेंट और कुर्सियों की आपूर्ति की गयी थी. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसानों की कम उपस्थिति कार्यों में घोर लापरवाही को दर्शाती है. प्रखंड रबी प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी का आयोजन तय मानकों से भिन्न होने के कारण असंतोषजनक माना जाता है. इस संदर्भ में सभी संबंधित पदाधिकारियों का 10 दिसंबर का एक दिन का मानदेय अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया है और 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है. साथ ही कार्यक्रम में निर्धारित संख्या में किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित कर इसे पुनः आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया है.

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने भी मांगा स्पष्टीकरण

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अतुल कुमार सिंह और विवेक राज के अलावा किसान सलाहकार संतोष कुमार, राजू कुमार, अवध किशोर, ब्रजेंद्र कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, चितरंजन कुमार और विनोद कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा है. 12 दिसंबर को जारी पत्र में कहा गया कि किसान सलाहकारों को अपने-अपने पंचायत से 15-15 किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. 11 दिसंबर को खबर प्रकाशित हुई कि किसानों की उपस्थिति कम थी और कुर्सियां खाली थीं. जदयू प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल ने सोशल मीडिया में विभाग पर कई आरोप लगाए, जिससे विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिह्न खड़ा हुआ. उपस्थित किसानों के हस्ताक्षर के अवलोकन से पता चला कि कुल उपस्थिति 150 थी. तरारी पंचायत से 50, अंछा से 14, संसा से 10, नगर पंचायत से 14, महावर से 10, अंकोढ़ा से 11 और मनार से 10 किसान उपस्थित थे. अरई, करमा और कनाप में किसानों की उपस्थिति शून्य पाई गई. पत्र में कहा गया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश के बावजूद किसानों की उपस्थिति नगण्य रहने तथा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जा सकती है. किसान सलाहकारों की बहाली विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए की गयी थी. इसके बावजूद प्रचार न करने का आरोप किसानों और जनप्रतिनिधियों ने लगाया, जो कार्य में मनमानेपन का संकेत है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है. समय पर स्पष्टीकरण न देने पर वेतन कटौती के साथ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

कार्यक्रम में दिखी अधिकांश कुर्सियां खाली

10 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित रबी प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी में कई कुर्सियां खाली दिखाई दीं. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल, सदस्य अवधेश पासवान, रंजीत पांडेय, पूर्व उप प्रमुख नंद शर्मा सहित कई किसानों ने कम उपस्थिति का कारण व्यापक प्रचार-प्रसार का अभाव बताया. प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. हालांकि, स्थानीय स्तर पर कृषि विभाग के पदाधिकारी दावा करते हैं कि कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel