हाई रिस्क श्रेणी में रखी गयी 18 महिलाएं औरंगाबाद ग्रामीण. सदर अस्पताल में सोमवार को मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत विशेष जांच शिविर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. वैसे कुल 129 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिनमें से 18 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) की श्रेणी में चिह्नित किया गया. अभियान का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान जटिलताओं की समय रहते पहचान कर मां और शिशु की सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करना है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार मातृत्व सुरक्षा अभियान राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह निर्धारित तिथि को गर्भवती महिलाओं की व्यापक जांच की जाती है. शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन और आशा की सक्रिय भूमिका रही. जांच के लिए सुबह से ही महिलाओं की भीड़ सदर अस्पताल में जुटने लगी थी. शिविर में गर्भवती महिलाओं की ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वजन, पेट की जांच, शुगर टेस्ट, यूरिन जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किये गये. इसके अलावे अल्ट्रासाउंड और आवश्यकतानुसार अन्य जांच की भी व्यवस्था की गई. जांच के दौरान 18 महिलाओं में एनीमिया, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, कम वजन, पूर्व में जटिल प्रसव का इतिहास जैसी समस्याएं पायी गयी, जिसके कारण उन्हें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी घोषित किया गया. एचआरपी चिह्नित महिलाओं को विशेष परामर्श दिया गया और नियमित फॉलोअप के निर्देश दिये गये. उन्हें समय-समय पर जांच कराने, संतुलित आहार लेने और चिकित्सक की सलाह के अनुसार दवाएं लेने की जानकारी दी गयी. गंभीर स्थिति वाली महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रेफरल की भी व्यवस्था की गयी, ताकि किसी भी तरह की जटिलता से बचा जा सके. मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं. इसके साथ ही सभी प्रकार का जांच नि:शुल्क होता है. मरीजों को आयरन, कैल्शियम एवं अन्य जरूरी दवाएं, पोषण संबंधी सलाह, संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान और निगरानी की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम और मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी, ताकि वे इनका लाभ उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

