औरंगाबाद न्यूज : कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
शहर के जन नायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक सभागार में बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें नवनियुक्ति जिलाध्यक्ष मुखिया वीरेंद्र राम का स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ नवनियुक्त मुखिया को सम्मानित किया और इसे पार्टी हित में बेहतर बताया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश के जोन नंबर टू के प्रभारी इं सुनेश कुमार शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र राम को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष जताया. यह उम्मीद जतायी कि इनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा. इं सुनेश कुमार ने बताया कि पार्टी द्वारा नौ मई को राज्य स्तरीय बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जयंती पटना के बापू सभागार में मनायी जायेगी. अधिक-से-अधिक लोगों को इसमें शामिल होने का आह्वान किया. इसके अलावे 12 मई को नवीनगर विधानसभा स्तरीय सांगठनिक समीक्षा बैठक के बारे में जानकारी दी. इसका आयोजन बारुण प्रखंड कार्यालय के समक्ष गौतमबुद्ध नगर भवन में होगा. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जायेगी. प्रदेश नेतृत्व की ओर से प्रेमचंद रामजी को जिला प्रभारी बनाया गया. बैठक में राजकुमार बौध, हृदयानंद भारती,आनंद कुमार आनंदी, खुर्शीद आलम, विजय राम, मंटू पासवान, लखनदेव पासवान, रूपलाल पासवान, अंबिका पासवान, हिजबुल रहमान, शिवनंदन राम, अरविंद राम, मदन राम, लालदेव राम और प्रमोद राम सहित अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

