14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंबा पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब जब्त

बाइक व ऑटो सहित दो वाहन जब्त, एक धंधेबाज धराया, दूसरा फरार

बाइक व ऑटो सहित दो वाहन जब्त, एक धंधेबाज धराया, दूसरा फरार

अंबा. अंबा थाने की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब लदे दो वाहनों को जब्त किया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में दारोगा प्रितेश कुमार ने मंगलवार की रात में की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड की ओर से शराब लाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जांच अभियान तेज कर दी गयी. इस दौरान पहली कार्रवाई में पुलिस ने एनएच 139 पथ पर स्थित एरका सिंचाई कॉलोनी मोड़ के समीप से एक बाइक सवार धंधेबाज को कब्जे में लिया है. पकड़ा गया धंधेबाज जयप्रकाश रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के परसिया गांव का रहने वाला है. जांच के दौरान उसके पास से 500 एमएल का दो बोतल, 750 एमएल का एक बोतल तथा 600 बोतल का दो बोतल शराब जब्त हुआ. शराब व बाइक जप्त कर थाना लाया गया. इस क्रम में दूसरे बाइक की जांच की गयी तो बाइक चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. उक्त पैशन प्रो बाइक से 200 एमएल का 40 बोतल देशी एवं 40 बोतल अंग्रेजी शराब पायी गयी.

750 बोतल शराब के साथ ऑटो जब्त

पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में 750 बोतल शराब के साथ ऑटो जप्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरी कार्रवाई धनीवार गांव के समीप एनएच 139 से की गई. हालांकि, पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते के साथ हीं चालक गाड़ी से कुद कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अंधेरी रात व समीप में गांव की घनी आबादी होने के वजह से उसकी गिरफ्तारी नही हो सकी. पुलिस ने उक्त वाहन से 30 कार्टून देशी शराब जब्त की है. मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर बिहार राज्य मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत्त गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया. वहीं फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए उसके निश्चित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

कर्बला के समीप से 12 कार्टन शराब जब्त

माली थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरियावा गांव स्थित कर्बला के समीप से 12 कार्टून देशी शराब जब्त की है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंहा ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि बिक्री करने के उद्देश्य से धंधेबाज द्वारा झारखंड से शराब लाकर होम डिलीवरी किया जाता है. इसकी भनक लगते ही छापेमारी कर शराब जब्त की गयी. मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel