गोह.
गोह प्रखंड के दधपी गांव में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष व सांसद उपेंद्र कुशवाहा कार्यकर्ताओ व अधिकारियों के साथ पहुंचे व दुर्घटना के शिकार हुए अग्निवीर सैनिक आदित्य कुमार वर्मा उर्फ विक्रम कुमार के परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया. आदित्य कुमार वर्मा अग्निवीर सैनिक थे, जिनकी एक गिट्टी लदे वाहन की चपेट में आने से एक सप्ताह पहले मौत हो गयी थी. श्री कुशवाहा ने कहा कि आज हम सभी एक ऐसे परिवार के बीच खड़े हैं, जिसने अपने होनहार बेटे को खो दिया है. आदित्य की असामयिक मौत से न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरा धक्का लगा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने का प्रयास किया जायेगा. वहीं, गोह के पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार सिंह ने कहा कि आदित्य कुमार वर्मा की मौत अपूरणीय क्षति है. हमें उनकी शहादत को याद रखना चाहिए और उनके परिवार के साथ खड़े रहना चाहिए. इस दौरान ओबरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार, चंद्रभूषण वर्मा, रामकुमार वर्मा, निर्भय पासवान, गुड्डू कुशवाहा, विनय सिंह, राकेश रौशन, चितरंजन वर्मा, विजय पासवान और कृष्णा मेहता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है