18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा पंडालों में राजनीतिक दलों को पोस्टर लगाने पर रोक

AURANGABAD NEWS.दीपावली और छठ पूजा को लेकर शनिवार को गोह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी.

दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि, गोह . दीपावली और छठ पूजा को लेकर शनिवार को गोह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने की. अंचलाधिकारी संजय कुमार, एसआइ अशोक कुमार सिंह, एसआइ अमर कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समितियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूजा पंडालों में बालू की व्यवस्था अवश्य करें, ताकि अगजनी की स्थिति में तुरंत काबू पाया जा सके. उन्होंने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की. बैठक के दौरान लोगों ने गोह पोखरा में गंदगी नहीं फेंकने पर जोर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि गंदगी के कारण छठ व्रतियों को अर्घ देने में परेशानी होती है, जिसके चलते अधिकांश श्रद्धालु देवहरा में अर्घ देने चले जाते हैं. सीओ संजय कुमार ने पूजा समितियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि माइक बजाने के लिए एसडीओ से अनुमति अवश्य लें. उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा पंडालों में किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार-प्रसार, बैनर या पोस्टर लगाना सख्त मना है. छठ पूजा के दौरान भी सभी लोगों को प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी गयी. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि साकेत कुमार शर्मा, उप मुखिया प्रतिनिधि चिंटू कुमार, पूर्व मुखिया रीता देवी, सरपंच मनोरमा कुमारी, राम ध्यान यादव, ललन चौरसिया, राम नरेश सिंह, सचिता नंद शर्मा, देवरंजन दास अंबेडकर, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel