औरंगाबाद न्यूज : दाउदनगर-गोह-गया मुख्य पथ पर स्कॉर्पियो की टक्कर से ऑटो पलटा
औरंगाबाद/हसपुरा.
दाउदनगर-गोह-गया मुख्य पथ पर हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्काॅर्पियो व ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो पलट गया और ऑटो पर सवार एक 56 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, चार लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान ओबरा प्रखंड के रामनगर गांव निवासी बंगाली राम के रूप में हुई है. वहीं, 65 वर्षीय किशोर साव, 65 वर्षीय चंद्रदेव राम, 70 वर्षीय कृष्णा साव व अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार की दोपहर की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, रामनगर गांव निवासी संतोषी साव की पुत्री की शादी थी. रविवार को धनबट्टी करने सभी लोग ऑटो से दाउदनगर प्रखंड के रपुरा गांव में धर्मदेव साव के घर गये थे. धमबट्टी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग ऑटो पर सवार होकर वापस अपने गांव रामनगर लौट रहे थे. इसी दौरान हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी गांव स्थित पुरानी बाजार के समीप गोह से दाउदनगर की ओर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सामने से ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार एक अधेड़ की मौत हो गयी. वहीं, कई लोग घायल हो गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही.जानकारी मिली कि मौके का फायदा उठाकर चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशितों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा पहुंचाया.
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
इधर, परिजन स्थानीय लोगों की मदद से सड़क को जाम कर मुआवजे के लिए प्रदर्शन करने लगे. कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना हसपुरा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर हसपुरा थाना की पुलिस और डायल 112 के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. हसपुरा थाना की पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. इस दौरान सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गयीं. आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. घंटों बाद पुलिस प्रशासन से मुआवजे का आश्वासन मिलने पर किसी तरह जाम को हटाया गया और आवागमन शुरू कराया गया. अंतत: हसपुरा थाना की पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया.
शादी का माहौल मातम में बदला
जानकारी मिली कि मृतक बंगाली राम सिहाड़ी गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य राम अवतार राम का रिश्तेदार था. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में मातम पसरा हुआ है. बड़ी बात यह है कि जिस गांव में शादी समारोह को लेकर लोग तैयारी में जुटे थे और घर में खुशी का माहौल था, वहां दुर्घटना में अधेड़ की मौत के बाद मातम पसर गया. हसपुरा थानाध्यक्ष कुमार नरोत्तम ने बताया कि स्कॉर्पियो व ऑटो की टक्कर में एक अधेड़ की मौत हुई है. कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हसपुरा में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है