औरंगाबाद न्यूज : प्रमुख, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि व अन्य आगत अतिथियों ने किया उद्घाटन
अंबा.
प्रखंड मुख्यालय अंबा के चिल्हकी में ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया. प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध कुमार सिंह, डॉ आशुतोष कुमार वर्मा, डॉ निर्मल वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार, अशोक सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है. वर्तमान परिवेश में ग्रामीण इलाका में भी शिक्षा के प्रति रुझान बड़ा है. सरकारी स्तर पर इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही निजी विद्यालय द्वारा भी बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है, जो सराहनीय पहल है. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि शिक्षा के बगैर किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल नहीं की जा सकती है. समाज के बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर देश के उच्च मुकाम तक जाएं, इसके लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं. इन्हें सही रास्ता दिखाना मुख्य रूप से शिक्षकों का दायित्व है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की. कहा कि मुझे यह विश्वास है कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल करेगा और यहां के बच्चे बेहतर कामयाबी हासिल करेंगे. विद्यालय के सचिव अमरेश कुमार, व्यवस्थापक सिकंदर कुमार, प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार पांडेय ने विद्यालय की विधि व्यवस्था से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि चार मार्च से विद्यालय शैक्षणिक क्रियाकलाप प्रारंभ किया जायेगा. बच्चों को बेहतर कंप्यूटर व साइंस लैब देने की व्यवस्था की गयी है. बच्चे अंग्रेजी में बात कर सके, इसके लिए अलग से स्पोकन क्लास चलाया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शैल्वी कुमारी ने किया. उद्घाटन सत्र के बाद स्कूली बच्चों द्वारा बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. बच्चों ने जब सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुति दी, तो दर्शक झूम उठे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है