20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओबरा थाने की टीम ने नवीनगर को हराया

औरंगाबाद में पुलिस–पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल हुआ रोमांचक

औरंगाबाद में पुलिस–पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल हुआ रोमांचक औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के पुलिस केंद्र में पुलिस–पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को एक रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला नवीनगर थाना और ओबरा थाना की टीमों के बीच आयोजित हुआ. दर्शकों को आखिरी ओवर तक सांसें थामने पर मजबूर कर देने वाला खेल देखने को मिला. मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओबरा थाना की टीम ने नवीनगर थाना को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नवीनगर थाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया. टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी. मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया. ओबरा थाना की ओर से शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन अंतिम ओवरों में नवीनगर के बल्लेबाजों ने रन गति तेज कर दी. 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा थाना की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की. ओबरा के बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और लगातार रन बटोरते रहे. मैच का सबसे शानदार प्रदर्शन माखन कुमार ने किया, जिन्होंने मात्र 43 गेंदों पर 72 रन की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी में कई चौके और छक्के शामिल रहे, जिसने मैच का रुख ओबरा की ओर मोड़ दिया. ओबरा थाना की टीम ने 18.1 ओवर में 194 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. जीत के साथ ही खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. शानदार बल्लेबाजी के लिए माखन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के दौरान पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल मैदान पर मौजूद रहे. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस–पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास और सौहार्द को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से पुलिस और पब्लिक के रिश्तों को और बेहतर बनाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. यह सेमीफाइनल मुकाबला न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाला था, बल्कि खेल प्रेमियों को भी भरपूर मनोरंजन प्रदान किया. अब सभी की निगाहें टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां विजेता टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद है. ओबरा की टीम अब नगर थाना की टीम के साथ 11 जनवरी को पुलिस केंद्र में फाइनल मैच खेलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel