11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad news : एसआइटी गठित, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Aurangabad news: तफ्तीश. धान चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में जांच तेज

औरंगाबाद/बारुण. बारुण प्रखंड के बरवाडीह गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक राइस मिल के समीप धान चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किये जाने के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. घटना गुरुवार की देर रात करीब दो बजे की है. मृतक की पहचान नरारीकलां खुर्द थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी बृजा सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है. सुमन कुमार की शादी अगले माह आठ फरवरी को तय थी. उसकी शादी सिंदुरिया गांव में निर्धारित थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-वन के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया है. एसपी ने बताया कि कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं. गठित एसआइटी द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण तथा आसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही है.

हाथ बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल वीडियो में युवक का हाथ बंधा हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ लोग उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर भी मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

युवक की मौत के बाद उभरा आक्रोश, कई तर्क सामने

तेंदुआ गांव निवासी युवक की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. सदर अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग जुट गये, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कुछ लोगों ने शव के साथ रमेश चौक को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की तत्परता से यह प्रयास विफल कर दिया गया.

वीडियोग्राफी के बीच हुआ पोस्टमार्टम

परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती. जानकारी के अनुसार वीडियोग्राफी के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दो डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम हाउस में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे और उनकी देखरेख में पूरी प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी व एसडीपीओ

युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल और सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने काफी देर तक मौके पर रहकर घटनाक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. घटना की जानकारी मिलने पर लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है. कानून को हाथ में लेकर पीट-पीटकर हत्या करना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel