11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad news : मदनपुर सीआरपीएफ कैंप में 243 गृह रक्षकों का हुआ पासिंग आउट परेड

Aurangabad news: एसपी ने दिलायी कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

औरंगाबाद/मदनपुर. गुरुवार को औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले के 243 गृहरक्षकों का 120 दिनों का बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर आयोजित पासिंग आउट परेड (पारण परेड) में मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, वरीय जिला समादेष्टा व जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी, डीएसपी मनीषा बेबी, डीएसपी अर्पणा कुमारी उपस्थित थे. एसपी ने प्रशिक्षण प्राप्त गृह रक्षकों को कर्तव्यों का बोध कराते हुए उन्हें देश और समाज के प्रति निष्ठा के साथ सेवा करने की प्रेरणा दी. एसपी ने कहा कि गृह रक्षक बल राज्य की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की एक मजबूत कड़ी हैं. आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था बनाये रखने, चुनाव ड्यूटी, भीड़ नियंत्रण और पुलिस प्रशासन के सहयोग में गृहरक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये अनुशासन, साहस व टीमवर्क को ड्यूटी के दौरान पूरी निष्ठा और तत्परता से लागू करें. एसपी ने जवानों से अपील की कि वे अपनी ड्यूटी को केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सेवा का अवसर समझें. उन्होंने कहा कि जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार, नियमों का पालन व उच्च नैतिक मूल्यों के साथ कार्य करना ही एक सच्चे गृहरक्षक की पहचान है. कठिन परिस्थितियों में धैर्य और संयम बनाये रखते हुए कार्य करने से ही समाज का विश्वास जीता जा सकता है. इधर, बताया गया कि 120 दिनों के इस बुनियादी प्रशिक्षण में गृह रक्षकों को शारीरिक दक्षता, ड्रिल, हथियारों की जानकारी, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, कानून-व्यवस्था से जुड़े नियमों और अनुशासन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने उन्हें वास्तविक परिस्थितियों से निबटने के लिए मानसिक रूप से भी तैयार किया. प्रशिक्षण के दौरान जवानों ने कठिन अभ्यासों को सफलतापूर्वक पूरा कर अपनी क्षमता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया. पारण परेड में जवानों की अनुशासित टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया, जिसे देखकर उपस्थित अधिकारियों और अतिथियों ने सराहना की. कार्यक्रम के अंत में सफल प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले गृह रक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इधर, कार्यक्रम के समापन पर सभी जवानों ने यह संकल्प लिया कि वे जहां भी तैनात होंगे, वहां पूरी ईमानदारी, तत्परता व अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा राज्य की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायेंगे. मौके पर मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, वरीय गृह रक्षक सह प्रशिक्षक अजीत कुमार सिंह, ज्वाला प्रसाद राय आदि मौजूद थे.

क्या है पारण परेड

पारण परेड एक औपचारिक सैन्य व अर्धसैनिक समारोह होता है, जो किसी प्रशिक्षण के समापन पर आयोजित किया जाता है. इसे पासिंग आउट परेड भी कहा जाता है. जब प्रशिक्षु जवान अपना बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तब उन्हें बल की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए यह परेड कराई जाती है. इस परेड के माध्यम से जवानों को कर्तव्यों, अनुशासन और निष्ठा का बोध कराया जाता है

क्या है पारण परेड का महत्व

पासिंग आउट या पारण परेड जवानों के जीवन का महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण क्षण होता है. इससे उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास व जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है. परेड के बाद जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel