24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक दौर का ज्ञान बच्चों के जीवन में सफलता पाने में सहायक : डीएम

शिक्षक दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभागार में शिक्षक दिवस पर डीएम श्रीकांत शास्त्री की उपस्थिति में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें डीएम के अलावा अपर समाहर्ता व जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों के छात्र जीवन में महत्वपूर्ण योगदान व महत्ता की विस्तारपूर्वक चर्चा की. डीएम ने अपने जीवन की सफलता में शिक्षक के महत्व के बारे में बताया. कहा कि शिक्षक और बच्चों की बीच जुड़ाव होना चाहिए. बच्चों में शिक्षक के प्रति सम्मान की भावना हमेशा होनी चाहिए. हम बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही अनुशासन, संस्कार, पढ़ने की प्रवृति आदि का बीज बो सकते हैं. इसी प्रारंभिक शिक्षा के दौरान मिला ज्ञान ही उनके जीवन की सभी प्रकार की सफलता को हासिल करने में मार्गदर्शक साबित होगा. समारोह में जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी 11 प्रखंडों में प्रारंभिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं केजीबीमी के प्रबंधन, संचालन एवं बच्चों के ठहराव में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को शॉल एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कई पदाधिकारी, कर्मी तथा शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे. जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश दिया गया.

अनुग्रह स्कूल के प्रधानाध्यापक को पटना में मिला राजकीय शिक्षक पुरस्कार

औरंगाबाद शहर. शिक्षक दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजकीय समारोह में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने राजकीय पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कार में 15 हजार रुपये का चेक, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं पौधा पात्र प्रदान किया गया. हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के प्राप्त हो जाने के बाद अपने कार्य को और भी उत्कृष्ट तरीके से संपादित किया जायेगा. अकादमिक एवं आधारभूत संरचना दोनों मोर्चों पर गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावपूर्ण कार्य किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कर अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं बच्चों के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है. विदित है कि जिला स्तरीय कमेटी की अनुशंसा के उपरांत उदय कुमार सिंह का नाम राज्य स्तरीय कमेटी ने कई बिंदुओं पर परीक्षण कर राजकीय पुरस्कार के लिए चयनित किया था. उदय कुमार सिंह को राजकीय पुरस्कार की घोषणा होते ही लगातार समाज के हर वर्ग से बधाइयां मिल रही है और विशेषकर शिक्षा जगत में हर्ष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें