19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : विधानसभा चुनाव में तेजस्वी नहीं छू पायेंगे डबल अंक : प्रभारी मंत्री

Aurangabad News: सूचना प्रौद्योगिकी और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने प्रेसवार्ता में विपक्ष पर जमकर किया हमला

औरंगाबाद शहर.

बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. शनिवार को वे जिला मुख्यालय में थे और प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. विपक्षियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डबल अंक तक भी नहीं पहुंच पायेंगे. उन्होंने तेजस्वी को हसीन सपने देखने वाला करार दिया. कहा कि सपना देखने का अधिकार सभी को है. हेलीकॉप्टर में केक काटने व इंग्लैंड छुट्टी मनाने जाने से कुछ नहीं होगा. प्रेसवार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने केंद्रीय बजट पर चर्चा की. केंद्रीय बजट की सराहना की और बिहार के लिए बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि यह राज्य के विकास को गति देगा और बिहार को जंगल राज से निकालकर विकसित राज्य की श्रेणी में लाने में मदद करेगा. एनडीए की सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री के प्रति आभार जताया. बिहार को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एनडीए की सरकार प्रतिबद्ध है. गांव-गांव आज बिजली की उपलब्धता है. अग्रणी राज्यों की ओर बिहार तेजी से बढ़ रहा है. 2005 से पहले बिहार में जंगल राज था, लेकिन अब राज्य विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुए हैं. मौके पर एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, हम जिलाध्यक्ष रंधीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता सुनील चौबे, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, अशोक मेहता, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, जदयू नेता लव कुमार सिंह, राहुल सिंह, सूरज कुमार राय सहित अन्य उपस्थित थे.

बिहार को केंद्रीय बजट से फायदा

प्रभारी मंत्री संतोष सुमन ने हाल ही में पेश किये गये केंद्रीय बजट को बिहार के हित में बताया. बजट सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. खासतौर पर बिहार को इस बजट में विशेष प्राथमिकता दी गई है. बजट में बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गयी है, जिससे किसानों को फायदा होगा. साथ ही, आईआईटी पटना का विस्तार किया जायेगा, जिससे उच्च शिक्षा और तकनीकी विकास को नयी दिशा मिलेगी. महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स का विस्तार किया जायेगा, जिससे हवाई यात्रा को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, आधारभूत संरचना को और बेहतर बनाया जाएगा ताकि राज्य का विकास तेज गति से हो. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि बिहार के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक पांच घंटे में यात्रा पूरी हो सके. इस दिशा में कार्य चल रहा है. टैक्स स्लैब में किये गये बदलावों पर प्रभारी मंत्री सुमन ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए गेम चेंजर साबित होगा. अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय टैक्स से मुक्त कर दी गयी है, जिससे आम जनता को आर्थिक राहत मिलेगी. किसानों व महिलाओं का भी ख्याल रखा गया है.

कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना का होगा प्रयास

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्रयास किया जायेगा. इस दिशा में कार्य शुरू होने का संकेत दिया. कहा कि औरंगाबाद जिला कृषि प्रधान है. कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना होने से विकास में तेजी आयेगी. कृषि के क्षेत्र में क्रांति आयेगी. जिले के लोग खेती में रूचि रखते हैं. रिसर्च सेंटर के साथ कृषि विश्वविद्यालय खुलने से लोगों को लाभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel