22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : नगर पर्षद क्षेत्र में अब नहीं लगेगा गुदड़ी टैक्स

Aurangabad News :फुटपाथी दुकानदारों, ओड़िया, ठेला मछली के फुटपाथी दुकानदारों टैक्स देनेे से बचेंगे

दाउदनगर. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी की अध्यक्षता में नप कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी. जिसका संचालन स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद ने किया. गत बैठक की संपुष्टि, स्टैंडिंग कमेटी की 24 फरवरी व 17 अप्रैल को हुई बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि, नयी योजनाओं के चयन, नयी योजनाओं के लिए तैयार प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति व अन्याय विषयों पर चर्चा की गयी. एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नगर पर्षद का गुदड़ी टैक्स माफ करने का निर्णय लिया गया. इसे 14 मई यानी बुधवार से ही लागू किया जायेगा. फुटपाथी दुकानदारों, ओड़िया, ठेला मछली के फुटपाथी दुकानदारों से नप टैक्स नहीं लेगी. वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और जरुरतों को प्रमुखता से उठाया. नल-जल और पेयजल आपूर्ति पर चर्चा के दौरान वार्ड संख्या दो, चार, छह, 11 और 13 में नल-जल योजना की गड़बड़ी, पानी की अनियमित आपूर्ति, कई घरों तक पानी नहीं पहुंचने जैसी समस्याएं प्रमुखता से सामने आईं. पार्षदों ने जलापूर्ति को शीघ्र सामान्य करने और खराब चापाकलों की मरम्मत की मांग की. वार्ड संख्या तीन, पांच, आठ, 17, 18, 20, 24, 25 व 27 के पार्षदों ने अपने क्षेत्र में सड़कों की जर्जर हालत, नालों की सफाई, ढक्कन की कमी, कचड़ा डंपिंग की समस्या और स्लम एरिया में गली निर्माण की मांग की. वार्ड 20 की पार्षद रीमा देवी ने जगन मोड़ सुरती के पुल के पास सड़क निर्माण और नया स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की. वार्ड दो छह, 10, 16, 22, 25 और 27 में हाई मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की मांग उठाई गई. वार्ड संख्या 10, 16 व 22 से सीसीटीवी लगाने की मांग की गयी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके. वार्ड आठ 13, 17 व 24 से सामुदायिक भवन, शौचालय, पार्क निर्माण व अन्य बुनियादी ढांचे को विकसित करने की मांग रखी गयी. वार्ड नौ की पार्षद गुंजा देवी ने छतर दरवाजा पर सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया. वार्ड सात के पार्षद राजू कुमार ने महादलित और गरीब वर्ग के लिए जमीन चिह्नित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने की मांग की. वार्ड 22 के वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह ने नवाब साहब के मजार के पास वाटर एटीएम लगाने, अनुमंडल अस्पताल के पास हाई मास्ट लाइट लगाने व वाटर एटीएम की व्यवस्था करने की मांग की. वार्ड 11 के पार्षद संजय प्रसाद ने चूड़ी बाजार सुलभ शौचालय के पास नाली का निर्माण करने की मांग की. वार्ड संख्या आठ के वार्ड पार्षद जय गोविंद प्रसाद ने खराब चापकालों की मरम्मति कराने एवं सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कराने की मांग की .वार्ड संख्या 13 की पार्षद सोनी देवी ने बाबा बिहारी दास संगत के पास शौचालय निर्माण कराने की मांग की. वार्ड संख्या पांच, 11, 18 में विभागीय काम नहीं होने, कार्य की धीमी गति या अनदेखी पर नाराजगी जतायी गयी. इओ ऋषिकेश अवस्थी ने कहा कि नप द्वारा प्रत्येक सप्ताह वार्डवार मुहल्ला सभा आयोजित किया जा रहा है,जिससे अब तक 12 योजनाएं विभाग में भेजी जा चुकी हैं.उन्होंने इसमें सहयोग करने की अपील पार्षदों से की.

मनमानी तरीका अपनाने का लगाया आरोप

वार्ड पांच के पार्षद बसंत कुमार ने ईओ और मुख्य पार्षद पर मनमानी तरीका अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 23 जनवरी को नप बोर्ड की बैठक हुई थी. एसडीओ 31 जनवरी को एक जांच के सिलसिले में नप कार्यालय पहुंचे थे और उस समय तक कार्यवाही पंजी पर कार्यवाही अंकित नहीं थी, जिसके कारण उन्होंने क्रॉस करते हुए अपनी टिप्पणी लिखी थी. फिर भी 23 जनवरी की तिथि में ही सभी विभागों को पत्र लिख दिया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पहले से ही आरोप रहा है कि कार्यवाही पुस्तिका से छेड़छाड़ किया जाता है. बैठक के 15 दिनों के अंदर पार्षदों को कार्यवाही पुस्तिका की प्रतिलिपि नहीं दी जाती है. 29 मार्च को बजट पर बैठक हुई, लेकिन मांगे जाने के बावजूद बजट और पूर्व में पारित बजट की प्रति उन्हें नहीं दी गई. इनके द्वारा यह भी कहा गया कि बिहार नगरपालिका प्रकटीकरण अधिनियम 2008 के तहत कोई भी व्यक्ति से नप की चल-अचल संपत्ति सहित सभी सार्वजनिक सूचनाओं से अवगत हो सकता है, लेकिन उनके द्वारा मांगे जाने के बावजूद अवगत नहीं कराया गया .वाटर एटीएम की देख-रेख में 19 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जबकि एक स्टाफ 11 वाटर एटीएम की देख-रेख कर रहा है.

मुख्य रूप से रहे मौजूद

उप मुख्य पार्षद कमला देवी, ईओ ऋषिकेश अवस्थी, स्टैंडिंग कमिटी सदस्य भूपेंद्र उर्फ चिंटु मिश्रा, परवीन कौसर, पार्षद सीमन कुमारी, एहसान अहमद, सोहैल अंसारी, जगिया देवी, गुड़िया देवी, सुशीला देवी, संगीता देवी, मोतीलाल, रुबी देवी, बेबी देवी, सीमा देवी, राधारमण पुरी, इंदु देवी, संतोष कुमार सिंह, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, टाउन स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel