27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : विधायक ने विधानसभा में दाउदनगर-बक्सर पथ व बालिका इंटर स्कूल का उठाया मामला

Aurangabad News :परिवहन मंत्री द्वारा दिये गये जवाब में कहा गया है कि प्रशासक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पटना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि औरंगाबाद ,दाउदनगर, नासरीगंज, सासाराम, भभुआ, मुंडेश्वरी व दाउदनगर, विक्रमगंज, बक्सर मार्ग अधिसूचित नहीं है

दाउदनगर.

ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने बिहार विधानसभा में दाउदनगर-नासरीगंज-बक्सर पथ और बालिका इंटर स्कूल से संबंधित मामला उठाया है. विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से दाउदनगर अनुमंडल से भाया नासरीगंज, सासाराम होते हुए भभुआ, मुंडेश्वरी व दाउदनगर से भाया बिक्रमगंज होते हुए बक्सर तक पथ परिवहन निगम की बस नहीं चलने के कारण पर्यटक एवं धार्मिक स्थल तक जाने के लिए लोगों को हो रही कठिनाई के बारे में मामला उठाया. परिवहन मंत्री द्वारा दिये गये जवाब में कहा गया है कि प्रशासक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पटना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि औरंगाबाद ,दाउदनगर, नासरीगंज, सासाराम, भभुआ, मुंडेश्वरी व दाउदनगर, विक्रमगंज, बक्सर मार्ग अधिसूचित नहीं है. दूसरी ओर विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से दाउदनगर के बालिका इंटर स्कूल का मामला उठाते हुए कहा कि छात्राओं की संख्या 1670 है और क्लास रूम की संख्या 14 है, जिसके कारण छात्राओं को पठन-पाठन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. शिक्षा मंत्री द्वारा दिये गये जवाब में कहा गया है कि बालिका इंटर स्कूल दाउदनगर में कमरों की संख्या 20 है. पठान-पाठन के लिए वर्ग कक्ष की संख्या 15 है. इसके अतिरिक्त एक कमरा में प्रधानाध्यापक कार्यालय, एक कमरे में आइसीटी लैब, दो कमरे में प्रयोगशाला के लिए प्रायोगिक वर्ग का संचालन, एक कमरे में लाइब्रेरी का संचालन किया जाता है. छात्राओं की औसत उपस्थिति लगभग 735 रहती है. वर्ग कक्ष के अभाव में तत्काल छात्राओं को पठन-पाठन में कठिनाई नहीं होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें