मदनपुर.
शुक्रवार को मदनपुर के नाला रोड में अवैध रूप से संचालित एक क्लिनिक को सील कर दिया गया है. उक्त कार्रवाई सिविल सर्जन के आदेशानुसार किया गया. इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी अकबर हुसैन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, थाना से पीएसआइ रोहित कुमार शामिल थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को सूचना मिली थी कि नाला रोड में इमरजेंसी हेल्थ केयर नाम के एक अवैध क्लिनिक में संचालक ब्रजेश कुमार द्वारा एक गर्भवती महिला का गलत ढंग से ऑपरेशन किये जाने के दौरान उक्त महिला की मौत हो गयी थी. इसके बाद मृतका के परिजनों द्वारा अवैध क्लिनिक संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके आलोक में सिविल सर्जन द्वारा उक्त क्लिनिक को सील करने का आदेश पारित किया गया. शुक्रवार को मजिस्ट्रेट एवं सशस्त्र पुलिस बल की उपस्थिति में उसे सील कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है