बारुण़
बारुण थाना क्षेत्र के चरण मोड़ के समीप बदमाशों ने एक दवा दुकान में आग लगा दी. इस घटना में दुकान में रखी लाखों रुपये की दवाएं जल गयी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी. वैसे घटना बारुण थाना क्षेत्र के चरण मोड़ के समीप सोमवार की रात हुई है. जानकारी के अनुसार, चार अज्ञात अपराधियों ने सीमा फाॅर्मा नामक मेडिकल स्टोर में आग लगा दी. दुकान में रखी दवाइयां, फ्रीज और अन्य दस्तावेज पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गये. पीड़ित दुकानदार बारुण प्रखंड के महुअरी निवासी शशि कुमार ने बताया कि अज्ञात चार अपराधियों ने उनकी दुकान में आग लगा दी. इस घटना में लाखों रुपये का सामान नष्ट हुआ है. इधर, बगल के पेंट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि सोमवार की रात चार अपराधी दुकान के सामने पहुंचे और शटर के नीचे से पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी. पीड़ित ने घटना के पीछे के कारणों को भी स्पष्ट किया है. करीब एक सप्ताह पहले वह अपने घर से आ रहे थे. दो लोगों ने उसकी बाइक को रुकवाकर रंगदारी के रूप में दो लाख रुपये की मांग की थी. आठ मार्च को देने का समय निर्धारित किया था. पैसा नहीं देने पर दोनों अज्ञात लोगों द्वारा दुकान में आग लगाने की बात कही थी. पीड़ित ने बताया कि इस बात को उसने गंभीरता से नहीं लिया और न थाने को सूचना दी. पीड़ित शशि को पूर्ण विश्वास है कि पूर्व में जिन्होंने रंगदारी मांगी थी, पैसे न देने पर उन्हीं लोगों ने घटना का अंजाम दिया. इधर, इस घटना के बाद चरण मोड़ पर अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया. व्यवसायियों का कहना था कि बदमाशों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि तमाम व्यवसायी भय में व्यवसाय कर रहे है. बारुण थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल भेज कर आग पर काबू पाया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है