10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : मन में शिव की भक्ति, मंदिरों में श्रद्धालुओं का हुजूम

Aurangabad News: महाशिवरात्रि : हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे मंदिर, कहीं श्रद्धालुओं की लंबी कतार, तो कहीं रूद्राभिषेक का आयोजन

औरंगाबाद कार्यालय.

महाशिवरात्रि का महापर्व औरंगाबाद जिले में उत्साह के साथ मनाया गया. पूरा जिला महादेव की भक्ति में डूबा रहा. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों में महादेव का जयकारे गूंजते रहे. कहीं श्रद्धालुओं की लंबी कतार नजर आयी, तो कहीं रूद्राभिषेक कर श्रद्धालुओं ने भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की. अहले सुबह से ही महादेव को जल व दूध से अभिषेक का दौर शुरू हुआ जो पूरे दिन चलता रहा. ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में 24 घंटे का अखंड कीर्तन भी किया गया. यूं कहे कि श्रद्धालु भगवान भोले की भक्ति में डूबे रहे. मन में शिव की भक्ति उमड़ती रही तो शिवालयों में भक्तों का हुजूम. हर-हर महादेव के जयकारे से मंदिर गुंजायमान रहे. महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में खासा उत्साह दिखा. भांग-धतुरा, बेलपत्र, दूब, समी पत्ता आदि के साथ भगवान को जलाभिषेक किया और फिर उन्हें भोग लगाया.

महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

औरंगाबाद शहर के व्यवहार न्यायालय के समीप महाकाल मंदिर को फूलों व रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. यहां मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर लोगों की तालियां बटोरी. मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार पवन ने तमाम व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली. अहले सुबह से ही यहां दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध थे.

क्षत्रिय नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

क्षत्रिय नगर स्थित शिव मंदिर में भी दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर को फूलों से सजाया गया था. तमाम श्रद्धालुओं के बीच समिति द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया.इधर वीर कुंवर सिंह मुहल्ला शिव मंदिर, महाराणा प्रताप नगर शिव मंदिर,भोला साव शिव मंदिर शाहपुर, आखाड़ा शिव मंदिर, श्रीकृष्ण नगर शिव मंदिर,बिजली ऑफिस शिव मंदिर,पुलिस लाइन शिव मंदिर सहित तमाम मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चला. ओवरब्रिज के समीप महेश्वरम महादेव मंदिर में भी दर्शन –पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . ज्ञात हो कि दक्षिण भारतीय शैली में बना यह मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है

हजारों लोगों ने बुढ़वा महादेव का किया दर्शन

शहर के गांधी मैदान के समीप बुढ़वा महादेव मंदिर में भगवान भोले नाथ के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बेहतर व्यवस्था करायी गयी थी. अहले सुबह से देर शाम तक दर्शन–पूजन का दौर चला. पूरे दिन चैतन्य झांकी का भी लोगों ने दर्शन किया. धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.

प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा

शहर के वीर कुंवर सिंह मुहल्ला स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. मंदिर से लेकर मुख्य सड़क तक भव्य सजावट भी किया गया था. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की भरपूर मदद की. यहां हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना की. अदरी नदी तट स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर की सजावट देखते ही बन रही थी. यहां भगवान की प्रतिमा स्थापित की गयी. हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ भगवान की पूजा की. महेश्वर महादेव मंदिर ओवरब्रिज में श्रद्धालुओं की कतार दिखी.एक-एक कर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को जलाभिषेक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel