12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : गोरडीहां पंचायत में नल जल योजना की स्थिति खराब

Aurangabad News :ग्रामीणों में रोष, गहरा सकता है पेयजल संकट

दाउदनगर. प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना की स्थिति सही नहीं कहीं जा सकती. भीषण गर्मी आने वाली है. पंचायतों में लाखों करोड़ों रुपये की लागत से हर घर नल जल योजना का कार्य कराया गया है. लेकिन अधिकतर स्थानों पर स्थिति यह है कि इस योजना का समुचित तरीके से लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. गर्मी में पानी की मांग बढ़ने लगी है. यदि तकनीकी त्रुटियों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो पेयजल संकट गहरा सकता है और आने वाले दिनों में लोगों को पेयजल की किल्लत हो सकती है. प्रायः सभी पंचायतों व शहरी क्षेत्र से नल जल योजना की शिकायत सुनने को मिलती है. इसका ताजा उदाहरण गोरडीहां पंचायत में भी देखने को मिल रहा है. पंचायत के वार्डों में हालात बेहद खराब-गोरडींहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह यादव का कहना है कि ग्रामीणों की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. अब स्थिति यह है कि यदि इस योजना का सुधार शीघ्र नहीं किया गया, तो यह स्थानीय प्रशासन और सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है. ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है. योजना बंद होने के बावजूद पंचायती राज पदाधिकारी बिजली बिल और अनुरक्षण मजदूरी भुगतान का दबाव बना रहे है. इन्होंने कहा कि गोरडीहा पंचायत के कई वार्डों में हालात बेहद खराब हैं. वार्ड दो, चार, छह, आठ व 10 में टंकी आंधी-तूफान में गिरकर फट गयी. वार्ड सात, 11, 12, 13 में स्टार्टर जला है. वार्ड छह में मात्र 15 घरों में ही पानी की सप्लाई हो रही है. कई जगहों पर पाइप और टोटियां गायब है. जल स्रोतों की मरम्मति व पाइपलाइनों से पेलजल आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए.

शिकायतों पर हो रहा समाधान

पीएचइडी के जेई गौतम कुमार ने कहा कि उन्हें आये करीब एक सप्ताह हुआ है. जहां कहीं से भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां शिकायतों का समाधान कराया जा रहा है. विभागीय स्तर पर टेंडर भी हो चुका है.समय रहते सभी नल जल को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel