औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाना क्षेत्र के कुशा गांव स्थित रेलवे ट्रैक से बरामद अज्ञात शव की पहचान कर ली गयी है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रतनुआ आहर गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू सिंह के रूप में हुई है. वैसे परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का भी आरोप लगाया है. मंगलवार की शाम कामा बिगहा स्थित अदरी नदी किनारे दाह संस्कार के दौरान पत्नी खुशबू सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा धोखे से उसके मकान को खरीद लिया गया था. बदले में उसे कुछ रुपये भी दिये गये थे और धीरे-धीरे कर बाद में पैसा देने की बात कही गयी थी. घर बिक जाने के बाद मृतक सोनू के माता-पिता उसकी बहन के घर रहने लगे और उसकी पत्नी खुशबू अपने बच्चों के साथ मायके धनबाद चली गयी. हालांकि, सोनू रतनुआ में ही रहता था. सोनू द्वारा पैसा मांगे पर उक्त लोगों द्वारा कुछ पैसे दिये जाते थे. इसके बाद उन लोगों ने पैसा देना बंद कर दिया. इसके बाद जब वह पैसा मांगने जाता था, तो उन लोगों द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती थी. कुछ दिन पहले सोनू भी अपनी पत्नी के पास धनबाद चला गया था. जब वह पैसा मांगने आया तो उक्त लोगों ने उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जिससे यह प्रतीत हो सके की यह हत्या नहीं, बल्कि आत्महत्या है. मृतक की पत्नी ने बारुण थाना क्षेत्र के एक मुखिया पर धोखे से जमीन और मकान लिखवाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि कुशा गांव स्थित रेलवे ट्रैक से बरामद अज्ञात शव की पहचान होने के बाद परिजनों को सुपुर्द करा दिया गया. परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. वैसे परिजनों द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है