ओबरा. जम्होर थाना क्षेत्र के उसरूमभां गांव में असमाजिक तत्वों की करतूत से कई किसान सदमे में आ गये. उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. गांव के बधार में लहलहाते फसल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. देखते-देखते लगभग 15 बीघे का फसल जलकर राख हो गया. इस घटना में किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वैसे पुलिस से जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है. पता चला कि मंगलवार की दोपहर हुई घटना में अखिलेश सिंह का पांच बीघा, अनुज सिंह का दो बीघा, दिलीप सिंह का तीन बीघा, रंजन सिंह का तीन बीघा फसल जल गया. हरि नारायण सिंह को भी नुकसान पहुंचा है. वैसे अखिलेश सिंह द्वारा जम्होर थाने में आवेदन दिया गया है. उल्लेख किया है कि मंगलवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे 15 बीघा में लगे गेहूं की फसल को गांव के लोग द्वारा आग के हवाले कर दिया गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जम्होर थाना की पुलिस दमकल के साथ वहां पहुंची और आग पर काबू पायी. थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा लिखित रूप में अगलगी की घटना से संबंधित जानकारी दी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि घटना से संबंधित पीड़ित परिवारों द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. राजस्व कर्मचारी के माध्यम से जांच कराई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

