8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैदल घर जा रही छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, दो आरोपित गिरफ्तार

स्कूली छात्रा जरूरी कार्य से एक स्कूल में गयी थी.

देव. ढिबरा थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. स्कूली छात्रा जरूरी कार्य से एक स्कूल में गयी थी. जब वह विद्यालय के कार्य कर वापस घर लौट रही थी कि उसे बालूगंज टेंपो स्टैंड में ऑटो नहीं मिला. इसके बाद वह अपने घर दोपहर में ही पैदल लौट रही थी. बरंडा मोड़ के आगे जैसे ही परसबन पार कर रही थी कि तीन लोगों ने उसे दबोच लिया और गलत हरकत करते हुए वीडियो बना कर दुष्कर्म की कोशिश करने लगे. छात्रा ने जब चीखने-चिल्लाने की कोशिश की तो अपराधकर्मियों ने उसके मुंह को बंद कर दिया. हालांकि छात्रा किसी तरह खुद को बचाकर भाग गयी. दौड़ते हुए घर पहुंची और फिर पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों से बताया. इसके बाद परिजन छात्रा के साथ ढिबरा थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष ढिबरा रितेश पांडेय ने इसकी सूचना एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम को दी. फिर एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बालूगंज के अलग-अलग जगहों से छापेमारी करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें बालूगंज निवासी अमिर हसन का पुत्र सद्दाम हुसैन व अब्दुल रसीद का पुत्र मो वकील अहमद उर्फ बंटी शामिल है. वहीं, घटना के बाद से एक आरोपित फरार है. इस मामले में ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश पांडेय ने बताया कि पीड़िता के परिजनों के आवेदन के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कांड संख्या 22/24, दिनांक 11 मई 2024 दर्ज की गयी है. आइपीसी की धारा 341, 323, 354, 354(ए), 504, 506, 509, 34 एवं 8/12 पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में उक्त दो आरोपितों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एक फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel