10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलन

औरंगाबाद (कोर्ट) : भारतीय युवा कांग्रेस की पांच सूत्री मांगें यदि पूरी नहीं हुई तो पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. इसकी रणनीति पार्टी द्वारा तैयार कर लिया गया है. युवा कांग्रेसियों ने इसकी जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. युवा कांग्रेसियों सदस्यों ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर पर सभी […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : भारतीय युवा कांग्रेस की पांच सूत्री मांगें यदि पूरी नहीं हुई तो पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. इसकी रणनीति पार्टी द्वारा तैयार कर लिया गया है. युवा कांग्रेसियों ने इसकी जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. युवा कांग्रेसियों सदस्यों ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर पर सभी लोक सभा क्षेत्र में जन संवाद के माध्यम से आम जनता की समस्याओं के अनुसार तैयार किये गये पांच सूत्री मांगों को पूरी करवाने को लेकर प्रयासरत है.

मांगों से संबंधित ज्ञापन लोक सभा स्तर पर सात फरवरी को जिलाधिकारी व विधानसभा स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा जायेगा. यदि इन मांगों का तीन दिनों में समाधान नहीं होता है तो 10 फरवरी से धरना-प्रदर्शन होगा. युवा कांग्रेसियों की मांगों में केंद्र प्रायोजित खाद्य सुरक्षा बिल को राज्य सरकार द्वारा जल्द लागू करने, बिजली संबंधित समस्याएं, जैसे बिजली मीटर चार्ज हटाने, बिजली आपूर्ति की समय सीमा निर्धारित करने, गलत बिजली बिल में सुधार करने, जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने, आधार कार्ड बनाने की समय-सीमा बढ़ाने आदि कई मांगें शामिल हैं.

इस मौके पर युवा कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष आनंद शंकर, विधान सभा अध्यक्ष नवलेश सिंह, विधानसभा महासचिव मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, पूर्व महासचिव मोहम्मद हबीब अख्तर, बाबर अली, मोहम्मद जाफर खान, मोहम्मद सदाम अंसारी, मोहम्मद मेराज, शाकीब आलम, आलम नेयाजी, सदक अंसारी, राजू सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें