औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद के बद्रीनारायण मार्केट में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं का सर झुकने नहीं देंगे. हिंदुओं की रक्षा का संघर्ष देश के कोने-कोने में चलता रहेगा. हमें स्वाभिमान चाहिए.
हमारी रक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा-’देश के संसाधन पर पहला अधिकार हिंदुओं का है. फिर भी हिंदुस्तान में हमारी चिंता क्यों नहीं हो रही है. देश में हिंदुओं की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है. लेकिन, मैं दावे के साथ कहना चाहता हूं कि हम अपनी रक्षा करने में खुद सक्षम हैं. देश के शत-प्रतिशत हिंदुओं की सुरक्षा के संकल्प का नाम विश्व हिंदू परिषद् है.
हमारे हाथ में सरकार नहीं है, लेकिन जब देश का हिंदू सड़क पर उतरेगा, तो उसे रोकने वाला कोई नहीं होगा.’ उन्होंने कहा कि सरकार 10 करोड़ हिंदू छात्रों की भी फीस माफ करे. केवल अल्पसंख्यक छात्रों की फीस माफ करने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की भी बात कही. सभा मंच पर रामानुज पांडेय, वीरेंद्र सिंह, अवधेश कुमार सिंह कालीकिंकर, कन्हैया लाल जैन, अंबिका सिंह चौहान, डॉ चंद्रशेखर,महावीर जैन, भैरवनाथ पाठक, विनोद जी आदि उपस्थित थे.