औरंगाबाद (कोर्ट) : भारतीय जनता युवा मोरचा के जिला कार्यसमिति की एक बैठक गुरुवार को हुई. जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
साथ ही सभी प्रखंड के प्रभारियों की भी नियुक्ति की गयी. लिये गये निर्णयों में मुख्य रूप से नव मतदाता सम्मेलन कराने व प्रत्येक बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं की टीम बनाने आदि शामिल है. सम्मेलन की तैयारी को लेकर रणनीति भी बनायी गयी.
युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं से गांव-गांव में संपर्क अभियान चलाने की अपील की गयी.युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे भाजपा के चिह्न् कमल फूल के दिवाने हैं व नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं.
इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य उज्जवल कुमार, मीडिया प्रभारी चंदन कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, विवेकानंद मिश्र, शिवम शारदेय, सुनील कुमार दुबे, हरेंद्र कुमार, अरविंद यादव, मृत्युजंय कुमार सिंह, दीपक मनोहर सहित अन्य थे. संतोष कुमार को औरंगाबाद, चंदन कुमार का देव, मृत्युजंय कुमार को कुटुंबा, उज्जवल कुमार को नवीनगर, शिवम शारदेय को बारुण, हरेंद्र कुमार को ओबरा, विवेकानंद मिश्र को दाउदनगर, दीपक उपाध्याय को हसपुरा, सुनील चौबे को गोह व चंदन कुमार सिंह को रफीगंज का प्रखंड प्रभारी नियुक्त किया गया है.