10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पद के लिए 40 उम्मीदवारों ने भरे परचे

पंचायत चुनाव. नामांकन के लिए प्रत्याशियों व समर्थकों की लगी रही पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए 40, सरपंच पद के लिए 15, पंचायत समिति सदस्य के लिए 25 के अलावा वार्ड व पंच के लिए दर्जनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. औरंगाबाद (नगर) : पंचायत चुनाव के लिएचौथे चरण में छह मई […]

पंचायत चुनाव. नामांकन के लिए प्रत्याशियों व समर्थकों की लगी रही
पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए 40, सरपंच पद के लिए 15, पंचायत समिति सदस्य के लिए 25 के अलावा वार्ड व पंच के लिए दर्जनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये.
औरंगाबाद (नगर) : पंचायत चुनाव के लिएचौथे चरण में छह मई को होनेवाले चुनाव के लिये नामांकन की सरगरमी तेज है. सदर प्रखंड में नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ लगी रही. जमकर अबीर-गुलाल उड़ाये गये. इस दौरान मुखिया पद के लिए 40, सरपंच पद के लिये 15, पंचायत समिति सदस्य के लिए 25 के अलावा वार्ड व पंच के लिए दर्जनों उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
जानकारी देते निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने कहा कि पोखराहा पंचायत से मुखिया पद के लिए सुनीता देवी, अर्चना देवी, मंझार पंचायत से निर्मला देवी, नसरीन प्रवीण, कलावती देवी, सबिना खातून, ओरा पंचायत से सरोज देवी, मीरा देवी, प्रेमशीला देवी, इंदु देवी, संध्या देवी, कर्मा भगवान पंचायत से गोकुल पासवान, वीरेंद्र राम, बच्ची देवी, कमलेश कुमार, खैरा मिर्जा पंचायत से मिथिलेश राम, सूर्यनाथ बैठा, संतोष कुमार, उदय रजक, मनोज पासवान, कुरम्हा पंचायत से अनंत राम, मो तमजीद, पोइवां पंचायत से रंजन कुमार, कमलेश प्रजापत, अजय प्रजापत, जम्होर से संतोष कुमार मेहता, अजीत कुमार सिंह, बेला पंचायत से सरस्वती देवी, किरण देवी, बेबी सिंह, हेमलता मौर्या, फेसर पंचायत से तारा कुमारी, संध्या देवी, लालसा देवी, चंचला कुमारी, सावित्री देवी, परसडीह पंचायत से परमेश्वर गोप, नौगढ पंचायत से किरण देवी, पड़रावा से अरुण कुमार सहित 40 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिये नामांकन का परचा दाखिल किया.
पंचायत समिति सदस्य के लिये क्षेत्र संख्या एक से सरिता देवी, शोभा देवी, क्षेत्र संख्या दो से श्रवण मेहता, सुनील कुमार,क्षेत्र संख्या तीन से खुर्शिद आलम, क्षेत्र संख्या पांच से अवधेश कुमार के अलावे नौगढ से मुनी देवी, सुचिता देवी, बेला से अनीता देवी, जम्होर से उमा देवी, मोतीलाल दास, ओरा से उषा देवी, फेसर से सलाउद्दीन, मालती कुवर, विनोद साव, कुरम्हा से ललिता देवी, पोखराहां से ललिता देवी, अख्तरी खातून, मंझार से अब्दुल अजीज, इब्राहिमपुर से बसंती देवी, खैरा मिर्जा से रिंकी देवी सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य के लिये नामांकन का परचा दाखिल किया. वहीं, पंच व वार्ड पार्षद के लिए भी दर्जनों लोगों ने नामांकन के लिए भरचा भरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें