28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना भक्ति ईश्वरीय ज्ञान नहीं

बिना भक्ति ईश्वरीय ज्ञान नहीं फोटो नंबर-11, परिचय- प्रवचन कथा सुनाते व शैलेंद्रानंद भारतीहसपुरा (औरंगाबाद).दाउदनगर प्रखंड के कनाप गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ के दूसरे दिन प्रवचन के दौरान वाराणसी से आये पंडित अखिलेश पांडेय ने श्रद्धालुओं के बीच कहा कि सिद्ध ऋषि मुनी सुत जी ने भी शौलक ऋषि से […]

बिना भक्ति ईश्वरीय ज्ञान नहीं फोटो नंबर-11, परिचय- प्रवचन कथा सुनाते व शैलेंद्रानंद भारतीहसपुरा (औरंगाबाद).दाउदनगर प्रखंड के कनाप गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ के दूसरे दिन प्रवचन के दौरान वाराणसी से आये पंडित अखिलेश पांडेय ने श्रद्धालुओं के बीच कहा कि सिद्ध ऋषि मुनी सुत जी ने भी शौलक ऋषि से भागवत कथा सुनाने का आग्रह किया था. इस कथा से प्रसन्न होकर मुनी सुत जी को नारद का अवतार मिला और पृथ्वी भ्रमण कर नारद जी ने भक्ति के संवाद को फैलाया. कहा बगैर भक्ति ईश्वरीय ज्ञान नहीं मिल सकता. स्वामी शैलेंद्रानंद भारती ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ का मुख्य उद्देश्य भक्ति को मूल रूप से स्थापित करना है. उन्होंने पांडवों पुत्र वध व उतरा पुत्र पर ब्रहास्त्र का प्रयोग व भगवान कृष्ण द्वारा उसकी रक्षा व परिक्षित और कलियुग संवाद को सुनाया. मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओ के बीच आयोजनकर्ता अनिरूद्ध पाठक ने कथा के उपरांत प्रसाद बांटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें