दलगत आधार पर निकाय चुनाव कराने की मांग दाउदनगर (अनुमंडल) .भाजयुमो के नगर अध्यक्ष शंभु कुमार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिख कर अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी निकाय चुनाव दलगत कराने हेतु पहल करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि निकाय चुनाव के माध्यम से बुथ स्तर तक केंद्र सरकार की योजनाओं को जल्द पहुंचाने में मदद मिलेगी. सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम निकाय प्रतिनिधियों के मायध्म से होता रहेगा. पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपील की है कि भाजपा के माध्यम से निकाय चुनाव में उम्मीदवार दिये जाये ताकि पार्टी के बैनर तले प्रतिनिधि चुने जाने पर प्रतिनिधियों को भी गर्व महसूस करने का अवसर प्राप्त हो.——————— जांच में चार बाइक जब्तदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर पुलिस ने मौलाबाग नहर पुल के पास अवर निरीक्षक राधे श्याम सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ट्रिपल लोडिंग वाले चार बाइकों को जब्त कर थाना लाया गया है. इन वाहनों पर जुर्माना लगाने का प्रतिवेदन तैयार कर जिला परिवहन कार्यालय को भेजा जा रहा है. ———————-मारपीट में महिला जख्मीदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप गांव में शुक्रवार को मारपीट में 32 वर्षीया महिला संगीता देवी जख्मी हो गयी. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
दलगत आधार पर निकाय चुनाव कराने की मांग
दलगत आधार पर निकाय चुनाव कराने की मांग दाउदनगर (अनुमंडल) .भाजयुमो के नगर अध्यक्ष शंभु कुमार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिख कर अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी निकाय चुनाव दलगत कराने हेतु पहल करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि निकाय चुनाव के माध्यम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement