Advertisement
बेटे के झुलसने से महिला पर टूटा दुखों का पहाड़
डायबिटीज व किडनी की बीमारी से जूझ रहा पति औरंगाबाद (ग्रामीण) : पहले पति की लंबी बीमारी से घर का हाल खस्ता हो गया. पति डायबिटीज व किडनी की बीमारी से जूझ रहा है. रुपये लगातार खर्च हो रहे हैं. शायद पति की बीमारी को दूर होने का इंतजार पत्नी को है, इसी बीच एक […]
डायबिटीज व किडनी की बीमारी से जूझ रहा पति
औरंगाबाद (ग्रामीण) : पहले पति की लंबी बीमारी से घर का हाल खस्ता हो गया. पति डायबिटीज व किडनी की बीमारी से जूझ रहा है. रुपये लगातार खर्च हो रहे हैं. शायद पति की बीमारी को दूर होने का इंतजार पत्नी को है, इसी बीच एक और पहाड़ घर में टूट पड़ी. दो पुत्रों में छोटा अचानक जलती ढिबरी की चपेट में आकर झुलस गया. अब हजारों रुपये अलग से खर्च होने के आसार जग गये.
ऐसे में आर्थिक स्थिति आड़े आने लगी. जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत मोड़ निवासी महिला धात्री देवी की, जो शुक्रवार को सदर अस्पताल में आग से झूलसे अपने बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में बैठ कर बिलख रही थी. महिला की दर्द भरे दास्तान को सुन कर लोग अवाक थे. आखिरकार उसके बेटे प्रशांत कुमार को अस्पताल के चिकित्सक डाॅ कुमार महेंद्र प्रताप ने गया रेफर कर दिया. महिला ने बतायी कि पति वीरेंद्र दुबे बीमारी से पीड़ित है और उनका इलाज बाहर के अस्पताल से चल रहा है.
पति के इलाज में आर्थिक स्थिति आड़े आ रही है. तब तक एक पुत्र भी आग में झूलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना गुरुवार की रात की है. पढ़ाई के दौरान जल रही ढिबरी की चपेट में प्रशांत आ गया और बुरी तरह झुलस गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement