21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपुर में दो युवक की ट्रेन से कट कर मौत

राजपुर में दो युवक की ट्रेन से कट कर मौतहादसा अलीगढ़ स्टेशन परगांव के ही अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर आने के आये थे स्टेशनपटरी पर शौच के दौरान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में मुकेश व रंजीत की गयी जान अपने-अपने परिवार का कर रहे थे भरण-पोषण फोटो नंबर- 2 से 5 तक,परिचय-रंजीत […]

राजपुर में दो युवक की ट्रेन से कट कर मौतहादसा अलीगढ़ स्टेशन परगांव के ही अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर आने के आये थे स्टेशनपटरी पर शौच के दौरान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में मुकेश व रंजीत की गयी जान अपने-अपने परिवार का कर रहे थे भरण-पोषण फोटो नंबर- 2 से 5 तक,परिचय-रंजीत की मौत पर बिलखती मां व बहन,मुकेश की मौत पर सुध-बुध खोयी मां को देखते परिजन,घर में लगी भीड़,रंजीत व मुकेश का फाइल फोटोऔरंगाबाद (ग्रामीण).सदर प्रखंड की ओरा पंचायत के राजपुर गांव के दो युवकों की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. घटना मंगलवार की रात आठ बजे के करीब उत्तरप्रदेश राज्य के अलीगढ़ स्टेशन पर घटी. मृतक रंजीत कुमार व मुकेश कुमार का पोस्टमार्टम मंगलवार को रेलवे पुलिस द्वारा कराया गया. जानकारी के अनुसार, दोनों मृतकों का शव बुधवार की देर रात तक पहुंचने की संभावना है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, कन्हाई राम के पुत्र मुकेश कुमार व स्व गणेश राम के पुत्र रंजीत कुमार अलीगढ़ में ही रह कर एक मोबाइल कंपनी के टावर निर्माण कर रहे थे. काम समाप्त होने के बाद गांव के ही तीन अन्य युवकों के साथ घर आने के लिए अलीगढ़ स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच मुकेश व रंजीत शौच के लिए स्टेशन के नजदीक ही पटरी पर चले गये. इसी क्रम में एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में दोनों आ गये,जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गांव के ही तीन अन्य युवकों में एक ने इसकी सूचना गांव में परिजनों को मोबाइल फोन से दी. कुछ ही देर बाद अलीगढ़ स्टेशन पुलिस का एसएचओ भी फोन कर मृतक के परिवार को घटना की सूचना दी. परिजनों के चीत्कार से दहला गांवअलीगढ़ स्टेशन पर राजपुर गांव के रंजीत कुमार व मुकेश कुमार की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची,वैसे ही चारों तरफ कोहराम मच गया. मृतक के घरवालों का चीत्कार गूंजने लगा. महिलाओं की रोने-चिल्लाने की आवाज आसपास के गांव में भी पहुंची. जैसे-जैसे लोगों के जानकारी मिलती गयी,वैसे-वैसे सभी राजपुर गांव पहुंचते गये. रंजीत व मुकेश का घर अगल-बगल में ही है. रंजीत की मां दुलारी कुंअर व बहन पुष्पा देवी के साथ भाई राजू प्रसाद, संजीव प्रसाद की हालत बदतर हो गयी थी. अपने बेटे की मौत ने मां को गहरा आघात दिया था. बिलखते-बिलखते वह बेसुध होकर गिर पड़ती और कहती कि परिवार के भरण-पोषण का सपना दिखा कर गया था कमाने. यही हाल मुकेश के घर में भी था. मुकेश के पिता कन्हाई राम, मां शारदा देवी, भाई योगेंद्र राम, छोटू कुमार, राकेश कुमार की हालत देखी नहीं जा रही थी. एक कोना में दादा रामराज राम, दादी धनवरती देवी बैठ कर पोते की मौत पर गम जदा थे. इन लोगों ने बिलखते हुए कहा कि ईश्वर पोते की मौत दिखाने के लिए जिंदा रखे हैं. इधर घटना की सूचना पाकर ओरा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. मुखिया ने बताया कि दोनों मृतक दोस्त थे और एक साथ कमाने के लिए उत्तर प्रदेश निकले थे. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. मुखिया ने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता की जायेगी. मौके पर सरपंच शिव कुमार राम व अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें