हाइमास्ट खराब, नपं-जनप्रतिनिधि दोनों को मतलब नहीं रफीगंज-कासमा रोड पर स्थित डॉ विजय सिंह महाविद्यालय के सामने लगी है लाइट फोटो नंबर-1, परिचय- खराब पड़ी हाइमास्ट लाइट.रफीगंज (औरंगाबाद). डाॅ विजय सिंह महाविद्यालय के सामने लगी हाइमास्ट लाइट वर्षों से खराब है. इस पर न प्रशासन का ध्यान है, न ही जनप्रतिनिधियों का. उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत द्वारा रफीगंज-कासमा रोड पर स्थित डॉ विजय सिंह महाविद्यालय के सामने मुहल्ले को ध्यान में रख कर हाइमास्ट लाइट लगवायी गयी थी. लेकिन, एक साल के अंदर ही इस क्षेत्र में अंधेरा छा गया. हालांकि, कई बार इसे ठीक करने की कोशिश की गयी, पर कोई फायदा नहीं हुआ. इस संबंध में सत्यनारायण सिंह का कहना है कि यह वीआइपी क्षेत्र है, जहां रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय, डाॅ विजय सिंह महाविद्यालय, विद्युत कार्यालय व कारगिल गैस एजेंसी व प्राइवेट स्कूल्स सहित जैसे कई प्रतिष्ठान हैं. रफीगंज बस स्टैंड से कासमा के लिए यहीं से गाड़ियां मिलती हैं. इधर हर रोज हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इस बाबत सिटी मैनेजर लालदेव यादव ने बताया कि लाइट मिस्त्री छुट्टी पर है, उसके लौटने पर ठीक कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हाइमास्ट खराब, नपं-जनप्रतिनिधि दोनों को मतलब नहीं
हाइमास्ट खराब, नपं-जनप्रतिनिधि दोनों को मतलब नहीं रफीगंज-कासमा रोड पर स्थित डॉ विजय सिंह महाविद्यालय के सामने लगी है लाइट फोटो नंबर-1, परिचय- खराब पड़ी हाइमास्ट लाइट.रफीगंज (औरंगाबाद). डाॅ विजय सिंह महाविद्यालय के सामने लगी हाइमास्ट लाइट वर्षों से खराब है. इस पर न प्रशासन का ध्यान है, न ही जनप्रतिनिधियों का. उल्लेखनीय है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement