टूर्नामेंट के पहले मैच में आमस ने गोह को हराया शहीद जगदेव फुटबॉल टूर्नामेंट का बदोपुर में हुआ आगाज फोटो नंबर-11, परिचय-फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन करते लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह व अन्य रफीगंज (औरंगाबाद).प्रभात क्लब बदोपुर के बैनर तले बदोपुर के खेल मैदान पर शहीद जगदेव चौधरी फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज रविवार को हो गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह ने किया. टूर्नामेंट का पहला मैच ढिबरा आमस व गोह टीम के बीच मैच खेला गया. ढिबरा आमस की टीम ने 2-1 से यह मुकाबला अपने नाम किया. इस दौरान लोजपा नेता ने कहा कि ऐसे आयोजन से गांवों में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है और इन्हीं प्रतिभाओं के बल पर समाज, राज्य व देश का नाम ऊंचा होता है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खेल को बढ़ाने के लिए कार्य करे. खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक प्रखंड में एक स्टेडिम का निर्माण होना आवश्यक है. प्रत्येक उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेल मैदान की व्यवस्था होनी चाहिए. यही नहीं प्रत्येक विद्यालय में खेल के लिए खेल शिक्षक को छात्र-छात्राओं को खेल का गुर सिखाना चाहिए. बिहार में खेल के प्रति सरकार गंभीर नहीं है. इससे युवाओं को काफी मायूसी झेलनी पड़ती है. इस मौके पर राजद नेता व गोरडीहा पंचायत के मुखिया एस शाहजादा शाही , दिनेश दास, कैप्टन रामाशीष कुमार, झून चौधरी, संतोष ठाकुर, हरेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
टूर्नामेंट के पहले मैच में आमस ने गोह को हराया
टूर्नामेंट के पहले मैच में आमस ने गोह को हराया शहीद जगदेव फुटबॉल टूर्नामेंट का बदोपुर में हुआ आगाज फोटो नंबर-11, परिचय-फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन करते लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह व अन्य रफीगंज (औरंगाबाद).प्रभात क्लब बदोपुर के बैनर तले बदोपुर के खेल मैदान पर शहीद जगदेव चौधरी फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज रविवार को हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement