नववर्ष की मस्ती में चूर, न तेरा कसूर न मेरा कसूरसड़क दुर्घटनाओं व मारपीट में 16 लोग जख्मी सदर अस्पताल घायलों के परिजनों से भरा रहाफोटो नंबर-9,10,11,12,13,परिचय-रफीगंज पीएचसी में अस्पताल में इलाजरत जख्मी,युवक को मेडिकल कराने ले जाती पुलिस,सदर अस्पताल में बेटे के पास बैठी मां,घायल पति के पास बैठी पत्नी,सड़क पर पलटी कार व तमाशबीन लोग,औरंगाबाद(ग्रामीण)नववर्ष, यानी खुशियों का दिन. वैसे पूरी दुनिया में नववर्ष को लेकर खुशियों के साथ-साथ जश्न का माहौल रहता है. लोग अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाते है, लेकिन कई लोग अधिक खुश होने के चक्कर में नुकसान भी उठा लेते हैं. ऐसा नहीं कि सिर्फ खुशिया मनाने के लिए शराब का सेवन करना पड़े. औरंगाबाद जिले में कई परिवारों पर नववर्ष की खुशियां नुकसान में बदल गयी. शहर से लेकर विभिन्न प्रखंडों में सड़क दुर्घटना से लेकर मारपीट की घटना घटी, वह भी शराब के नशे में और शराब को लेकर. सदर अस्पताल से लेकर शहर के विभिन्न निजी क्लिनिकों में दुर्घटना व मारपीट में घायल हुए लोगों का इलाज किया गया. रपुरा गांव में मारपीट की घटना में बिटू कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी, चंदन कुमार, भोला कुमार, चिंता देवी जख्मी हो गयी. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. शराब के नशे में रमेश चौक के समीप बाइक से गिर कर अरविंद कुमार, ओवरब्रिज के समीप महेश प्रसाद, फार्म के समीप कुलदीप पासवान व बिहारी राम घायल हो गये. औरंगाबाद-डाल्टेनगंज रोड में बिराटपुर मुहल्ले का मुन्ना कुमार किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया. उसे यह भी पता नहीं कि कैसे और किस हाल में दुर्घटना का शिकार हुआ. मदनपुर थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा के समीप ट्रैक्टर पलटने से चालक राजेश रिकियासन घायल हो गया. रफीगंज के बेल गांव के समीप मुकेश कुमार बाइक से गिर कर घायल हुआ. राजपुर निवासी अनिल कुमार सिंह सहित दो व्यक्ति भी बाइक से गिरकर घायल हो गये. इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. रफीगंज में बस स्टैंड के समीप न्यू एरिया निवासी रोहित कुमार घायल हो गये. उनका इलाज पीएचसी में हुआ. रफीगंज के ही चरकावा निचलाडीह गांव में शराब के नशे में धुत नवलेश कुमार को पुलिस ने पकड़ा और फिर पीएचसी में मेडिकल टेस्ट करायी. सभी घटनाएं शुक्रवार की शाम से शनिवार की अहले सुबह तक की है. कुल 16 लोग घायल हुए. सदर अस्पताल घायलों के परिजनों से भरा रहा. कार टकरायी डिवाइडर से : पुरानी जीटी रोड बाजार पथ में खट्टा-मिट्ठा होटल के सामने एक कार रफ्तार में डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. घटना शुक्रवार की मध्यरात्रि की है. इसमें अमन कुमार, निवासी न्यू एरिया घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल से इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. गाड़ी का नंबर जेएच 01एआर- 8596 है और गाड़ी के आगे मिस्टर एके सिंह एम इंजीनियर उषा मार्टिन अंकित है. घटना कैसे और किस हाल में घटी यह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पता चला है कि दुर्घटना भयावह थी. कुछ लोग सड़क से उस वक्त गुजर रहे थे, जो बाल-बाल बचे. सड़क पर टूट कर बिखरे डिवाइडर से पता चलता है कि कार की रफ्तार क्या होगी. नगर थाने की पुलिस वाहन को जब्त कर ली है.
Advertisement
नववर्ष की मस्ती में चूर, न तेरा कसूर न मेरा कसूर
नववर्ष की मस्ती में चूर, न तेरा कसूर न मेरा कसूरसड़क दुर्घटनाओं व मारपीट में 16 लोग जख्मी सदर अस्पताल घायलों के परिजनों से भरा रहाफोटो नंबर-9,10,11,12,13,परिचय-रफीगंज पीएचसी में अस्पताल में इलाजरत जख्मी,युवक को मेडिकल कराने ले जाती पुलिस,सदर अस्पताल में बेटे के पास बैठी मां,घायल पति के पास बैठी पत्नी,सड़क पर पलटी कार व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement