शहर में जाम से नहीं मिल रहा निजात(फोटो नंबर-18,19)कैप्शन- डियूटी करने के बजाय बाइक पर बैठा सिपाही, शहर में लगी जाम औरंगाबाद (नगर)शहर में हर रोज जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कारगर कदम उठाये थे. शहर में जाम नहीं लगे इसके लिए नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस लाइन में पदस्थापित दर्जनों पुलिस जवानों को सड़क पर ड्यूटी लगाया गया है. ताकि जाम से शहरवासियों को निजात मिल सके और जो लोग जहां तहां वाहन व दुकान सड़क पर लगाते हैं, उनपर कार्रवाई की जा सके. शुरू में इसका असर तो शहर में देखने को मिला. चार-पांच दिनों तक शहर सुंदर व शांत दिखा, लेकिन फिर शहर की हालात जस की तस हो गयी. जिन पुलिस जवानों को सड़क पर जाम हटाने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है वे जवान खानापूर्ति करने के लिए दिखायी दे रहे हैं. दोपहर के समय जवान ड्यूटी करने के बजाय चाय-पान, नास्ता की दुकानों में आराम फरमाते रहते हैं. यही नही अपने कानों में इयर फोन लगा कर गाना सुनने व बात करने में मशगूल हो जाते हैं. हालांकि, ड्यूटी पर पुलिस जवानों का कहना है कि ये जाम की समस्या लोगों की लापरवाही से लगती है. जवान बाइक व चारपहिये सवारों को हमेशा दुरुस्त करने में रहते हैं. पर कुछ लोग जवान की बात नहीं सुनते. मारपीट के उतारू हो जाते हैं. शहर में जब भीड़-भाड़ नहीं रहती है तो सड़क से किनारे हो जाते हैं. जाम से निजात दिलाने में जवान हमेशा प्रयासरत हैं.
Advertisement
शहर में जाम से नहीं मिल रहा निजात
शहर में जाम से नहीं मिल रहा निजात(फोटो नंबर-18,19)कैप्शन- डियूटी करने के बजाय बाइक पर बैठा सिपाही, शहर में लगी जाम औरंगाबाद (नगर)शहर में हर रोज जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कारगर कदम उठाये थे. शहर में जाम नहीं लगे इसके लिए नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement