औरंगाबाद में दारोगा के घर भीषण चोरी, लाखों का माल साफशहर के आदर्शनगर में बंद घर को बनाया निशानामधुबनी जिले के पंडौल में पदस्थापित हैं गया सिंहपत्नी के इलाज के लिए मधुबनी गये थे सभी लोग फोटो- 30 एयूआर 16- सब इंस्पेक्टर गया सिंह से जानकारी लेती पुलिस.प्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के आदर्शनगर में चोरों ने सोमवार की देर रात सब इंस्पेक्टर (दारोगा) गया सिंह के घर में धावा बोल कर भीषण चोरी की. हालांकि, चोरी का पता मंगलवार की रात को चला. चोरों ने लगभग सात लाख के जेवर व दो एटीएम कार्ड सहित करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. चाेरी की सूचना मिलने पर नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी मनीराम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार, गया सिंह मधुबनी जिले के पंडौल थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. घर में उनकी पत्नी अनीता देवी अपने बेटे सौरभ कुमार के साथ रहती थीं. 15 दिन पहले अनीता देवी की तबीयत खराब होने पर वह मधुबनी गयी थीं. सोमवार की सुबह सौरभ भी मां को देखने मधुबनी गया था. बंद घर का फायदा उठा कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
औरंगाबाद में दारोगा के घर भीषण चोरी, लाखों का माल साफ
औरंगाबाद में दारोगा के घर भीषण चोरी, लाखों का माल साफशहर के आदर्शनगर में बंद घर को बनाया निशानामधुबनी जिले के पंडौल में पदस्थापित हैं गया सिंहपत्नी के इलाज के लिए मधुबनी गये थे सभी लोग फोटो- 30 एयूआर 16- सब इंस्पेक्टर गया सिंह से जानकारी लेती पुलिस.प्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण)शहर के आदर्शनगर में चोरों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement