10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से लोगों के छूट रहे पसीने

औरंगाबाद (ग्रामीण) : अतिक्रमण से औरंगाबाद शहर का नाता पुराना है. मुख्य बाजार रोड से लेकर अधिकतर सड़कें अतिक्रमण की चपेट में है. शाहपुर, धरनीधर रोड व नावाडीह रोड पूरी तरह अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. खासकर शाहपुर व नावाडीह रोड जाम व अतिक्रमण से कराह रहा है. प्रतिदिन इन दोनों सड़कों पर जाम से […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : अतिक्रमण से औरंगाबाद शहर का नाता पुराना है. मुख्य बाजार रोड से लेकर अधिकतर सड़कें अतिक्रमण की चपेट में है. शाहपुर, धरनीधर रोड व नावाडीह रोड पूरी तरह अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है.
खासकर शाहपुर व नावाडीह रोड जाम व अतिक्रमण से कराह रहा है. प्रतिदिन इन दोनों सड़कों पर जाम से लोगों के पसीने छुट जा रहे हैं. कभी-कभी तो घंटों जाम लगा रहता है और इसके पीछे हमेशा की तरह बाजार के दुकानदार व ठेला-खोमचा वाले कारण बनते हैं.
इन दोनों सड़कों में होने वाले जाम के पीछे ऑटो व ट्रैक्टर चालक भी कम जिम्मेवार नहीं हैं. सड़क पर ही वाहन लगा कर इधर-उधर घूमने के शौक ने आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. धर्मशाला चौक से लेकर टिकरी मोड़ तक कभी भी लापरवाह भरी परिचालन से जाम का नजारा देखा जा सकता है. इसी तरह नावाडीह मोड़ से लेकर करबला तक अतिक्रमणकारी सड़क पर ही दुकान लगा कर डेरा जमाये हुए हैं.
सबसे अधिक परेशानी नावाडीह रोड में काली क्लब के समीप होती है. यहां पर अवैध रूप से ऑटो व ट्रैक्टर का स्टैंड चल रहा है. सड़क के दोनों तरफ चालक अपने-अपने वाहन को लगाये रखते हैं. ये इतने दबंग प्रवृति के हैं कि जबकोई उन्हें सड़क से हटने की बात कहता है तो वे भिड़ जाते हैं. पहले कई बार इस जगह पर मारपीट की घटना भी घटी है.
दूसरी बात यह है कि इस रोड में दुकानदार अपने कुछ सामान को सड़क पर ही सजा कर बैठ जाते हैं. इससे सड़क और संकीर्ण हो जाती है. अतिक्रमणकारी के साथ-साथ शाहपुर व नावाडीह रोड में कुछ ऐसी भी घर मकान बने हैं,जो नियम को ताक पर रख दिये हैं.
हालांकि इसकी जानकारी प्रशासन को भी है. शहरवासी सुनील कुमार, किशोर गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह, आलोक कुमार, शशिभूषण शर्मा, अशोक सिंह ने बताया कि नावाडीह रोड से जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मुख्य बाजार रोड को जिस तरह प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटी हुई है.
उसी तरह शाहपुर व नावाडीह रोड को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. इन व्यवसायियों ने समाचार पत्र के माध्यम से जाम व अतिक्रमण के प्रति जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है. इधर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन सख्त है.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू है. पूर्णरूप से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्रवाई चल रही है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें