17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोयल नहर परियोजना के लिए सांसद मिले प्रधानमंत्री से

– बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन निर्माण व सूर्यनगरी देव की समस्याओं से भी कराया अवगत औरंगाबाद (ग्रामीण) : बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन निर्माण के साथ-साथ उत्तर कोयल नहर परियोजना के कुटकु डैम में फाटक लगवाने के उद्देश्य से औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव व जहानाबाद सांसद डाॅ अरुण कुमार के साथ प्रधानमंत्री […]

– बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन निर्माण व सूर्यनगरी देव की समस्याओं से भी कराया अवगत

औरंगाबाद (ग्रामीण) : बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन निर्माण के साथ-साथ उत्तर कोयल नहर परियोजना के कुटकु डैम में फाटक लगवाने के उद्देश्य से औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव व जहानाबाद सांसद डाॅ अरुण कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

सांसद ने प्रधानमंत्री को एक पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि उत्तर कोयल परियोजना औरंगाबाद, गया के साथ-साथ अरवल जिले के किसानों के लिये लाइफलाइन है. इस परियोजना को पूरा होने से एक लाख 24 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. लेकिन यह परियोजना वर्षों से लंबित है.

झारखंड के मंडल स्थित कुटकु डैम में फाटक लगने से किसानों को लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. बिहटा रेललाइन मार्ग पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यह परियोजना वर्षों से लंबित है. घोषणा होने के बाद भी इसका कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. यह रेलमार्ग औरंगाबाद के साथ-साथ अन्य जिलों के लिए कारगर साबित होगा. औरंगाबाद की जनता की इस परियोजना से काफी अपेक्षाएं हैं जो पूरी हो सकती है.

सांसद ने सूर्य नगरी देव की समस्याओं का भी ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में सूर्य उपासना का मात्र एक केंद्र देव है. वर्ष में 20 लाख श्रद्धालु देव में छठ व्रत करने पहुंचते हैं, लेकिन यहां सुविधाओं का घोर अभाव है. देव के इलाके में बिजली, पेयजल व यातायात की परेशानी लोगों को मुसीबत में डालती है.

धर्मशाला का पूर्ण अभाव है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें समस्याओं के समाधान के प्रति आश्वस्त किया है. प्रधानमंत्री ने उत्तर कोयल परियोजना पर गंभीरता से बात की और हल करने का आश्वासन भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें