Advertisement
चोर-चोर के शोर में पकड़ाया अपराधी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के रमेश चौक पर दौड़ कर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ने के लिए पहले तो लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाया और फिर उसे दौड़ा कर अन्य लोगों के सहयोग से पकड़ लिया. फिर उसकी जम कर पिटाई की. रमेश चौक पर भारी भीड़ जमा हो गयी. इसी बीच नगर […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के रमेश चौक पर दौड़ कर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ने के लिए पहले तो लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाया और फिर उसे दौड़ा कर अन्य लोगों के सहयोग से पकड़ लिया.
फिर उसकी जम कर पिटाई की. रमेश चौक पर भारी भीड़ जमा हो गयी. इसी बीच नगर थाने की पुलिस पहुंच गयी और फिर भीड़ से अपराधी को गिरफ्तार किया. दारोगा शेखर सौरभ अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से उसे नगर थाने ले गये. फिर वहां पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि उसका नाम मनोज कुमार है और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करियांवा गांव में तीन माह पहले महिला की हुई हत्या के मामले में शामिल था.
नगर थाने की पुलिस ने मुफस्सिल थाने के हवाले अपराधी को कर दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि मनोज कुमार करियांवा में हुई हत्या के मामले में आरोपित है. उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि करियांवा के मामले में रामरति राम को भी गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement