आवास लाभ को ले नप विकास में बाधक बन रहे है पूर्व उपाध्यक्ष व इनके पुत्र फोटो नंबर-7,परिचय- इसी घर में रहते है अपने पुत्रों के साथ पूर्व उपाध्यक्ष अमरावती देवी नवीनगर,औरंगाबाद.नगर पंचायत नवीनगर के उपाध्यक्ष रेणु देवी ने पूर्व उपाध्यक्ष अमरावती देवी एवं उनके पुत्र प्रदीप कुमार पर विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगायी है. कहीं कि अपने कार्य अवधि के दौरान पूर्व अध्यक्ष अजय सिन्हा से मिलीभगत कर अपने पुत्र दिलीप कुमार समेत परिजन रविंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, आदि को आवास आवंटन कराया. जबकि इन लाभुकों का दो-दो जगहों पर दोमंजिला भवन स्थापित है. जिसके चलते नगर पंचायत ने इन्हें आवास का लाभ नहीं देने का निर्णय लिया है और बार -बार इन सबों को आवास का लाभ दिये जाने का दबाव बनाते हुए नप के विकास कार्यों में रूकावट डालने की कोशिश की जा रही है. पूर्व उपाध्यक्ष पर अपने कार्यकाल के दौरान नगर पंचायत का सोलर अपने घर के अंदर उपयोग कि भी बात रेणु देवी ने कही है और बतायी कि पूर्व की भांति चुनाव हारने के बावजूद भी अपनी दबदबा नगर पंचायत में बनाये रखते हुए इसका लाभ पाना चाहते है, जबकि इसी का परिणाम है कि उन्हें विगत चुनाव के दौरान उन्हें करारी हार मिली. इतना सब कुछ के बावजूद गरीबों की सेवा करने के बजाय अपने लाभ-हानि में जुटे हुए है. इतना ही नहीं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय जैसी बातों को ताक पर रख कर डाकबंगला परिसर का अतिक्रमण कर कब्जा जमाये हुए है और निजी उपयोग कर रहे है. जिसके चलते नवीनगर शहर में बाहर से आने वाले अतिथियों को काफी असुविधा होती है और जब भी कही जरा भी मौका मिलता नहीं कि गरीबों की सेवा करने ,गरीबों का मसीहा होने का राग अलापने लगते है. क्या इसी बात को गरीबों का सेवा करना चाहते है. जब कोई आवास लाभुक बैंक में पैसा की निकासी करने जाता है तो उससे कमीशन की मांग किया जा रहा है ,नहीं देने पर डराया धमकाया जा रहा है और जेल भेजने की बात कही जा रही है, जो सरासर अन्याय है. इसे जनता कभी बरदाश्त नहीं करेगी. नगर पंचायत के अंदर अब जितनी भी गलतियां हुई है ,सब इन्हीं के कार्यकाल का नतीजा है और अब जब सही मायने में विकास की गति बढ़ी तो अपने हाथ से राजनीतिक कैरियर समाप्त होते देख दिमाग असंतुलित होने लगा. इस संबंध में पूर्व उपाध्यक्ष के पुत्र प्रदीप कुमार ने कहा कि हमें आवास लाभ की आवश्यकता नहीं है और न ही हमारे परिवार में किसी को मिला है. इसकी जरूरत उन गरीबों को है जो अब तक आवास लाभ से वंचित है. डाकबंगला अतिक्रमण से संबंधित जवाब देते हुए कहा कि अतिक्रमण पूरे नवीनगर में है,जैसे ही नवीनगर अतिक्रमण मुक्त होगा डाकबंगला स्वत: अतिक्रमण मुक्त हो जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
आवास लाभ को ले नप विकास में बाधक बन रहे है पूर्व उपाध्यक्ष व इनके पुत्र
आवास लाभ को ले नप विकास में बाधक बन रहे है पूर्व उपाध्यक्ष व इनके पुत्र फोटो नंबर-7,परिचय- इसी घर में रहते है अपने पुत्रों के साथ पूर्व उपाध्यक्ष अमरावती देवी नवीनगर,औरंगाबाद.नगर पंचायत नवीनगर के उपाध्यक्ष रेणु देवी ने पूर्व उपाध्यक्ष अमरावती देवी एवं उनके पुत्र प्रदीप कुमार पर विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement