राहुल की मदद को आगे बढ़े हाथ दुर्घटना में घायल युवक का इलाज पैसे की कमी बन रही बाधा फोटो नंबर-6,परिचय- इलाज के लिए अस्पताल में भरती राहुल दाउदनगर (अनुमंडल)वार्ड संख्या-02 निवासी विजय चौरसिया के पुत्र राहुल कुमार का स्वास्थ्य ठीक कराने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि राहुल तीन मार्च 2015 को पचरूखिया में एक बाइक के धक्के से जख्मी हो गया था. उसका दाहिना पैर क्षतिग्रस्त हो चुका है. पटना व रांची में इलाज कराने के बाद वह करीब चार-पांच माह पूर्व इलाज कराने भीलॉर पहुंचा. लेकिन, अर्था अभाव के कारण उसके इलाज में बाधा उत्पन्न होने लगा. घर गिरवी रखने की नौबत आ पड़ी. इस क्रम में बीमार बेटे को खाना पहुंचाने जा रही मां आशा देवी भी दुर्घटना के कारण बुरी तरह घायल हो गयी थी. अब परिजन के पास अपना घर गिरवी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. ऐसे में उसे आर्थिक मदद की दरकार है. इस समस्या को देख व सुन ज्ञानदीप समिति के चिंटु मिश्रा, मन्नु कुमार, प्रकाश कुमार, मन्नु कुमार, विक्की कुमार, दिग्गज कुमार, सूरज प्रसाद, मुकेश मिश्रा, राजेंद्र यादव आगे आये और जनसहयोग से रुपये इकट्ठा कर सहयोग करना शुरू कर दिया. राहुल की इस स्थिति के बारे में जानकर भगवान प्रसाद शिव नाथ प्रसाद बीएड कालेज के सचिव डाॅ प्रकाश चंद्रा ने 51 हजार रुपये देने की बात कही. अभिभावक बैंक एकाउंट दें, उन्हें पैसा दे दिया जायेगा. उन्होंने अन्य सामाजिक लोगों से भी अपील की है कि संकट की इस घड़ी में इस परिवार की मदद करने को आगे आयें. वहीं युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव व युवा नेता कुणाल प्रताप ने तत्काल तीन हजार 5 सौ रुपये की आर्थिक मदद की है. उन्होंने बताया कि युवा राजद पीड़ित को और मदद करेगी. परिजनों से कागजात मांगा गया है. प्रयास किया जायेगा की आर्थिक मदद के साथ-साथ उनका बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाये.
Advertisement
राहुल की मदद को आगे बढ़े हाथ
राहुल की मदद को आगे बढ़े हाथ दुर्घटना में घायल युवक का इलाज पैसे की कमी बन रही बाधा फोटो नंबर-6,परिचय- इलाज के लिए अस्पताल में भरती राहुल दाउदनगर (अनुमंडल)वार्ड संख्या-02 निवासी विजय चौरसिया के पुत्र राहुल कुमार का स्वास्थ्य ठीक कराने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. गौरतलब है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement