10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरगी पालन कर लोग बन सकते हैं आत्मनर्भिर

मुरगी पालन कर लोग बन सकते हैं आत्मनिर्भर(फोटो नंबर-21)कैप्शन- प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि औरंगाबाद (नगर) पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चल रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, ओरा के माध्यम से सोमवार को छह दिवसीय मुरगी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ विष्णुदेव प्रसाद सरस, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी […]

मुरगी पालन कर लोग बन सकते हैं आत्मनिर्भर(फोटो नंबर-21)कैप्शन- प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि औरंगाबाद (नगर) पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चल रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, ओरा के माध्यम से सोमवार को छह दिवसीय मुरगी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ विष्णुदेव प्रसाद सरस, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डाॅ कुमुद मुंडू, एमबीजीबी ओरा के शाखा प्रबंधक श्याम बाबू व संस्थान के निदेशक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से लगभग 31 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान श्री सिन्हा ने कहा कि गांवों में पारंपरिक खेती में किसानों को साल में कुछ ही दिन काम मिल पाता है. खेती के साथ-साथ लोग मुरगी पालन कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं. इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए काफी सुनहरा अवसर है. मुरगी पालन कर लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं. कम लागत में यह रोजगार का अवसर है. जिनके पास पैसे नहीं हैं वे इस संस्थान के मदद से बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं और रोजगार को बेहतर तरीके से कर सकते हैं. अन्य अधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जाती है, लेकिन लोगों का भरपूर लाभ नहीं मिल पाता है. जानकारी के अभाव में लोग बेरोजगार बैठे रहते हैं. अधिकारियों ने लोगों से प्रशिक्षण लेने के बाद सुचारू तरीके से रोजगार करने की सलाह दी. कार्यक्रम की देखरेख प्रशिक्षक डाॅ आशुतोष कुमार मिश्रा ने की. इस मौके पर संकाय राजेश कुमार, दीपक कुमार सिंह, विक्की कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें