देव में मोबाइल विस्फोट महुआरी का किशोर घायलगंभीर रूप से झुलस गया है हाथबुरी तरह जख्मी हैं सभी अंगुलियां औरंगाबाद. देव थाना इलाके में स्थित महुआरी गांव में रविवार की शाम मोबाइल फोन में विस्फोट की एक घटना हो गयी. इसमें एक 10 वर्षीय किशोर बुरी तरह घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे देव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल को रेफर कर दिया. घटना के बारे में पता चला है कि मणिकांत कुमार नामक उक्त बच्चे के हाथ में ही मोबाइल फोन की बैटरी फट गयी. महेश पाल के पुत्र मणिकांत का हाथ बुरी तरह झुलस गया है. उसकी अंगुलियां काफी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. फिलहाल उसकी चिकित्सा यहां सदर अस्पताल में ही चल रही है. पीएचसी में नहीं मिला एबुंलेंस : देव पीएचसी की खस्ताहाली एक बार फिर से उजागर हो गयी. महुआरी गांव में मोबाइल फोन विस्फोट की घटना में बुरी तरह घायल मणिकांत को यहां लाये जाने के बाद यहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल ले जाने को कहा. पर, घायल किशोर को रेफर किये जाने के घंटों बाद तक उसे औरंगाबाद ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया जा सका. किशोर को साथ लेकर पहुंचे महुआरी गांव के अशोक कुमार, उत्तम कुमार, अजय कुमार पाल और रवि विश्वकर्मा आदि ने बताया कि पीएचसी की हालत ही ऐसी है. बार-बार शिकायत किये जाने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं देते. इनका कहना था कि अब इस मामले में स्वयं जिलाधिकारी को ही दखल देनी चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
देव में मोबाइल वस्फिोट महुआरी का किशोर घायल
देव में मोबाइल विस्फोट महुआरी का किशोर घायलगंभीर रूप से झुलस गया है हाथबुरी तरह जख्मी हैं सभी अंगुलियां औरंगाबाद. देव थाना इलाके में स्थित महुआरी गांव में रविवार की शाम मोबाइल फोन में विस्फोट की एक घटना हो गयी. इसमें एक 10 वर्षीय किशोर बुरी तरह घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement