500 छात्र-छात्राओं ने दी प्रतियोगिता परीक्षा फोटो नंबर-12,परिचय- प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चेअंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा में जी नेट शिक्षण संस्थान द्वारा करायी जा रही प्रतियोगिता में प्रखंड समेत हरिहरगंज, बालुगंज व नवीनगर के 500 से अधिक बच्चे शामिल हुए़ रविवार को अंबा के जनता महाविद्यालय लभरी परसावां मे तीन ग्रुप में परीक्षा हुई. डायरेक्टर राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रुप में इंटर व स्नातक के बच्चे, ग्रुप बी में कक्षा आठ से 10 तक के बच्चे व ग्रुप सी में पाचवां से सातवां क्लास तक के बच्चों को शामिल किया गया. लिखित परीक्षा में तीनों ग्रुप से 10 बच्चे चयनित किये जायेंगे. चयनित बच्चे 25 जनवरी बड़ा दिन के अवसर पर मौखिक परीक्षा में भाग लेंगे़ डायरेक्टर ने बताया कि सभी ग्रुप से चयनित तीन प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार तथा शेष सात को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार ग्रुप ए में 55, ग्रुप बी में 220 व ग्रुप सी में 230 प्रतिभागी सम्मीलीत हुए़ परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को संस्था की ओर पहले ही सिलेबस उपलब्ध कराया गया था़ सिलेबस से ही प्रशन पूछे गये. डायरेक्टर ने बताया कि मौखित परीक्षा हाइस्कूल चिल्हकी के मैदान में होगा, जिसमें सभी प्रतिभागी भाग लेंगे़ लिखित परीक्षा का परिणाम भी मौखिक परीक्षा के दिन ही घोषित किया जायेगा. इस मौके पर राजेश कुमार, संतोष कुमार, प्रवेज आलम, विनय कुमार, मंटु कुमार, गुलाम दस्तगिर, नेहा, रंजु आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
500 छात्र-छात्राओं ने दी प्रतियोगिता परीक्षा
500 छात्र-छात्राओं ने दी प्रतियोगिता परीक्षा फोटो नंबर-12,परिचय- प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चेअंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा में जी नेट शिक्षण संस्थान द्वारा करायी जा रही प्रतियोगिता में प्रखंड समेत हरिहरगंज, बालुगंज व नवीनगर के 500 से अधिक बच्चे शामिल हुए़ रविवार को अंबा के जनता महाविद्यालय लभरी परसावां मे तीन ग्रुप में परीक्षा हुई. डायरेक्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement