25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर थाने के पास शाहपुर मुहल्ले में ससुरालवालों ने फिर दिखायी क्रूरता

नगर थाने के पास शाहपुर मुहल्ले में ससुरालवालों ने फिर दिखायी क्रूरता \\"40000 के लिए महिला को मार डाला!घर छोड़ कर सभी ससुरालवाले फरार साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जलाया(फोटो नंबर-7,8)कैप्शन- प्राथमिक दर्ज कराते मृतका के परिजन, घर पर लटका ताला(लीड) औरंगाबाद (नगर) नगर थाना क्षेत्र से महज आठ सौ मीटर की दूरी […]

नगर थाने के पास शाहपुर मुहल्ले में ससुरालवालों ने फिर दिखायी क्रूरता \\"40000 के लिए महिला को मार डाला!घर छोड़ कर सभी ससुरालवाले फरार साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जलाया(फोटो नंबर-7,8)कैप्शन- प्राथमिक दर्ज कराते मृतका के परिजन, घर पर लटका ताला(लीड) औरंगाबाद (नगर) नगर थाना क्षेत्र से महज आठ सौ मीटर की दूरी पर शाहपुर मुहल्ले में ससुरालवालों ने रविवार की सुबह आठ बजे एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी. इस मामले की सूचना नगर थाने की पुलिस को दोपहर तीन बजे हुई, तो पुलिस शव को बरामद करने के लिए कामा बिगहा स्थित श्मशान घाट पहुंची, लेकिन तब तक शव पूरी तरह से जल गया था. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी मृतका संगीता देवी के पिता जम्होर निवासी हरिनारायण मेहता ने नगर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस को दिये बयान में कहा है कि मैं अपनी बेटी संगीता देवी की शादी वर्ष 2003 में हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था. शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा दहेज के रूप में 40 हजार रुपये की मांग लगातार की जा रही थी. दहेज नहीं देने के कारण पति धनंजय मेहता, ससुर वंशी मेहता, देवर तेजु मेहता द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. यहां तक कि कई बार मारपीट भी की. मेरी बेटी संगीता ने रविवार की सुबह मोबाइल पर फोन की कि सभी ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं, साथ ही हत्या करने की साजिश रच रहे हैं. बेटी संगीता के फोन पर मायके वालों ने दो घंटे के बाद आने की बात कही. इसके बाद सूचना मिली कि संगीता की हत्या ससुराल वालों ने गला दबा कर कर दी. सूचना के बाद हरिनारायण मेहता पूरे परिवार के साथ औरंगाबाद शाहपुर स्थित बेटी के घर पहुंचे. आंगन में शव पड़ा हुआ था. इसके बाद संगीता के माता-पिता ने शव को जलाने से रोकने की बात कहीं, लेकिन ससुरालवालों ने शव को जबरन जला दिया. इधर, नगर थाने के दारोगा आनंद कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत की गयी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. हालांकि, सभी ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हैं. श्मशान घाट की भी जांच की गयी, लेकिन वहां शव पूरी तरह से जल चुका था. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें